”खट्टर सरकार दे जवाब , कहां गया खजाना”
अशोक तंवर का दावा, प्रदेश का खजाना खाली
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने हरियाणा सरकार पर लगाया आरोप
चंडीगढ़
हरियाणा में कांग्रेस खट्टर सरकार को घेरने में लगी हुई है। बीजेपी सरकार पर शनिवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कई आरोप मढ़े। सेक्टर 9 स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने दावा किया कि प्रदेश का खजाना खाली हो गया। उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि बीते रोज खजाने में जीरो बैलेंस था। यह उनके सूत्रों के माध्यम से पता चला है। आखिर खजाने का धन कहां गया, खट्टर सरकार इसका जवाब दे।
अशोक तंवर ने कहा कि बीजेपी जिंद में उपचुनाव क्यों नहीं कराने दे रही है। उपचुनाव को लेकर लोग अनिश्चितकालीन धरना कर रहे हैं लेकिन बीजेपी अपनी मनमानी में लगी हुई है। बीजेपी ने चुनाव आयोग को उपचुनाव न कराने को लेकर लेटर लिखा जिसे चुनाव आयोग मान गया। आखिर बीजेपी चुनाव क्यों नहीं होने दे रही। इसको लेकर चुनाव आयोग से मिलेंगे।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यही हाल छात्र संघ चुनाव को लेकर भी है। सभी छात्र संगठनों की मांग है कि चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से कराया जाए, लेकिन यहां भी बीजेपी अपनी मनमर्जी थोप रही है। एक ही दिन चुनाव को लेकर नामांकन, नाम वापसी आदि कार्य कैसे हो सकता है। एनएसयूआई इस चुनाव का बहिष्कार करती है। वहीं यहां पर वीसी और प्रिंसिपल बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।
अशोक तंवर ने आरोप लगाया कि अब तक सरकार अपने वादों पर भी खरी नहीं उतरी है। किसान परेशान और बेहाल हैं। फसलों का दाम पूरा नहीं मिल रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर किसानों को परेशान किया जा रहा है। बिचौलियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है और यह सब अफसरों के संरक्षण में हो रहा है।
अशोक तंवर ने कुछ दिनों पहले पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा कि जिस रेल कोच फैक्टरी का उद्घाटन करने पीएम नरेंद्र मोदी आए थे उसका नाम रेल कोच मरम्मत फैक्ट्री कर दी दिया गया है। एनडीए ने अब तक हरियाणा को कोई सौगात नहीं दी। वहीं इनेलो में चले रहे विवाद पर अशोक तंवर ने कहा यह जो फूट है वह राजनैतिक दरिद्रता का है।
गुरुग्राम में निगम चुनाव दोबारा कराने की मांग
गुरुग्राम के नगर निगम चुनाव 2017 पर बोलते हुए अशोक तंवर ने कहा कि आरटीआई से पता चलो कि इस चुनाव में सत्ता ने फर्जी तरीके से आरक्षित अनुसूचित जाति की सीटें की गई। उपायुक्त कार्यालय व निगम से मिली जानकारी में इसका खुलासा हुआ है। इन चुनाव को रद्द कराकर वहां फिर से चुनाव कराया जाए और धांधली करने वाले नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस धांधली को लेकर वह कोर्ट में भी जाएंगे।