नहीं काटने होंगे चक्कर , #SBI ने शुरू की ये नई सुविधा
#SBI ने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. यह नई सुविधा उन लोगों के लिए शुरू की गई है, जिनकी इंटरेस्ट इनकम पर टीडीएस कटता है.
जमा कर सकते हैं फॉर्म
भारतीय स्टेट बैंक ने एक ट्वीट कर इस नई सुविधा की जानकारी दी. ट्वीट में कहा गया है कि अब आपको फॉर्म 15G और 15H जमा करने की खातिर होम ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए अब बैंक की किसी भी नजदीकी शाखा में जाकर आप ये फॉर्म जमा कर सकते हैं.
यहां से करें फॉर्म डाउनलोड…
इन फॉर्म्स को लेने के लिए भी आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी. भारतीय स्टेट बैंक के मुताबिक इसके लिए आप https://www.onlinesbi.com/personal/reg_forms.html पर पहुंच सकते हैं. यहां से आप 15जी या 15एच फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या है फॉर्म 15G/15H
- फॉर्म 15G और 15H आपको बैंक में जमा करना होता है.
- वित्त वर्ष की शुरुआत में ही आपको ये फॉर्म जमा करने होते हैं.
- ये फॉर्म उन लोगों को जमा करना होता है, जिनके इंटरेस्ट पर टीडीएस कटता है.
- यह फॉर्म आपको इसलिए भरना होता है ताकि आपको मिल रहे ब्याज पर बैंक टीडीएस ना काटे.
फर्क क्या
- फॉर्म 15G जहां सभी लोग भर सकते हैं. वहीं, 15H वरिष्ठ नागरिकों की खातिर होता है.
- इन्हें सब्मिट करने के दौरान आपके पास पैन कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
- इसे सब्मिट करने के बाद आपके इंटरेस्ट इनकम पर टीडीएस नहीं काटेगा.