Advertisements
एसडीएम साउथ की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख के पटाखे जब्त
ARTI PANDEY
चंडीगढ़
शहर में अवैध रूप से चल रही पटाखे की दुकान पर चंडीगढ़ प्रशासन ने देरशाम बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम साउथ सौरभ मिश्रा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर 42सी में एक दुकान और अटावा स्थित बेसमेंट के गोदाम को सील कर दिया है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान एसडीएम साउथ ने लगभग 20 लाख के पटाखे जब्त किए हैं। प्रशासन को शिकायत मिली थी, कि यहां बगैर लाइसेंस के पटाखे खुलेआम बेचे जा रहे हैं। पुरी जानकारी मिलने के बाद ही प्रशासन की ओर से देरशाम छापेमारी की कार्रवाई की गई, जोकि देर रात तक चलती रही।
दुकानों को सील कर दिया गया है
सेक्टर 42 अटावा की मेन रोड पर बने गर्ग किराना स्टोर पर काफी दिनों से पटाखों की सेल बगैर लाइसेंस लिए की जा रही थी। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। एसडीएम साउथ को जब यह जानकारी मिली तो वह पुलिस को लेकर गर्ग किराना स्टोर पहुंचे और पटाखे बेचने को लेकर सवाल किए। प्रशासनिक टीम को देखते ही वहां हडक़ंप मच गया। वहीं निरीक्षण के दौरान गर्ग किराना की एक बेसमेंट पर भी छापा मारा। जानकारी के अनुसार दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है।
पुलिस को लगाई फटकार
शिकायत मिलने के बाद एसडीएम के द्वारा की गई छापेमारी के दौरान दुकान में करोड़ों के पटाखे मिलने से एसडीएम भी अवाक रह गए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस को जमकर फटकार लगाई।
दो दर्जन से अधिक मिले बड़े कास्र्टन
इस संदर्भ में एसडीएम साउथ सौरभ मिश्रा ने बताया कि दुकान अटावा रोड पर स्थित दुकान और उसके गोदाम को सील कर दिया गया है। दोनों जगहों पर दो दर्जन से अधिक बड़े कास्र्टन मिले हैं। बाजार में सील किए गए सामान की कीमत
लगभग 20 लाख होगी।
चल रही प्रक्रिया
बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर 2016 में पाबंदी लगाई थी। वहीं डीसी की ओर से भी इसको लेकर आदेश दिया गया था। सिटी में दिवाली के तीन दिन पहले ही दुकानदारों को लाइसेंस दिया जाता है। जिसकी प्रक्रिया प्रशासन स्तर पर चल रही है।
Loading...