Advertisements
भारत में डॉलर्स धारक करोड़पतियों में 18 फीसदी की वृद्धि
अमेरिका में पलायन करने वाले भारतीयों में पंजाबी सबसे आगे
ट्रम्प प्रशासन का ईबी 5 वीजा निवेश राशि में बढ़ोतरी का फैसला
ARTI PANDEY , Chandigarh
देश में डॉलर्स धारक करोडपतियों की संख्या गत वर्ष की तुलना से 18 फीसदी बढ़कर करीब साढे तीन लाख हो गई है। बावजूद इसके स्थिर अमेरिकी अर्थव्यवस्था, बेहतर शिक्षा और उन्नत जीवनशैली की आस में अमेरिका पलायन करने वाले भारतीय लोगों की संख्या में एकाएक वृद्धि भी दर्ज हुई है ।
सबसे तेज और सुनिश्चित तरीका
इसी कड़ी में ईबी 5 की अमेरिकी नागरिकता पाने के लिये सबसे तेज और सुनिश्चित तरीका बना दिया है। यह मानना है एजीवी अमेरिका इन्वेस्टमेंट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम आदित्य कुमार का जो आज चंडीगढ में पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
दूसरे सबसे बडा प्राप्तकर्ता
- वर्ष 2017 में ईबी 5 के 567 आवेदकों के साथ भारत अब तक का दूसरे सबसे बडा प्राप्तकर्ता (रेसिप्यिेंट) बन गया है। ईबी 5 आवेदको के मामले में भारत दूसरे जिसके बाद चीन वियतनाम, दक्षिण कोरिया है।
- वर्ष 2013 में यह गिनती 86, वर्ष 204 में 99, वर्ष 2015 में 239, वर्ष 2016 में 348 और वर्ष 2017 में 500 रही है। भारतीय में अधिकतर पंजाबी, अमेरिका जाने के लिये सदैव से प्रेरित रहा है ।
- किसी भी अप्रिय प्रवेश को रोकने के लिये अमेरिका में भारतीय मिशन ने दो ईमीग्रेशन डिटेंनशन सेंटर के साथ सम्पर्क स्थापित किये हैं जिसमें लगभग 100 भारतीयों, अधिकतर पंजाबियों को अवैद्य रुप से अमेरिका की दक्षिणी सीमा के रास्ते प्रवेश करने के लिये हिरासत में लिया गया है।
प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधिक करते हुये
- प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुये युवा अमेरिकी कांग्रेस मैन आरॉन शॉक के अनुसार ने चेताया कि अमेरिका के लिये ईबी 5 वीजा की प्रक्रिया 7 दिसंबर के बाद बिगड सकती है ।
- ट्रम्प प्रशासन के 7 दिसंबर 2018 तक ईबी 5 वीजा के खत्म होने की तारीख बढाने के निर्णय के साथ इस वीजा के लिये आवश्यक निवेश राशि में वृद्धि होगी जो कि अमेरिकी अर्थव्यव्स्था को ओर अधिक सुधारने के लिये है।
- अमेरिकी नागरिकता हासिल करने के इच्छुक निवेशकों के लिये अपने आवेदन को दाखिल करने की प्रक्रिया को आगे बढाने का यह सबसे अच्छा अवसर हो सकता है।
Loading...