Advertisements
हर जज #हाईकोर्ट को बताएगा कि रोजाना किया कितना काम
याचियों को समय पर और सही न्याय मिले यह सुनिश्चित करना न्यायधीशों की जिम्मेदारी: चीफ जस्टिस
सभी जिला एवं सत्र न्यायधीशों को अपने आधीन आने वाले न्याय अधिकारियों की निगरानी के आदेश
ARTI PANDEY, JAIHINDTIMES
चंडीगढ़
लोगों को न्याय समय पर और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से मिले इसे सुनिश्चित करने केलिए #Punjab-Haryana High Court के चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी ने सभी जिला एवं सत्र न्यायधीशों को आदेश जारी किए हैं। साथ ही हर एक जज के प्रतिदिन काम की निगरानी के लिए हाईकोर्ट ने उन्हें प्रतिदिन किए गए काम का ब्यौरा दर्ज करने के लिए एक फॉरमेट जारी किया है जो उन्हें रोजाना हाईकोर्ट भेजना होगा।
हाईकोर्ट ने प्रत्येक जज के लिए प्रतिदिन काम के ब्यौरे हेतू जारी किया फॉरमेट
- पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायधीशों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी और एरियर कमेटी के चेयरमैन जस्टिस राजेश बिंदल ने संवाद किया।
- इस दौरान चीफ जस्टिस ने सभी से कहा कि वे समय के पाबंद रहें और कोर्ट के समय में कोर्ट में मौजूदगी सुनिश्चित करें।
- इसके साथ ही यह भी कहा कि वे अपने जिले की कमान संभाले और सभी न्याय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी निगरानी रखने को कहा। चीफ जस्टिस ने कहा कि छुट्टी तभी लें जब छुट्टी लेना बहुत जरूरी हो और इसे अधिकार समझ कर न लें।
- इसके साथ ही जिला एवं सत्र न्यायधीशों को कहा गया कि वे अपने आधीन आने वाले अधिकारियों को विनम्र होन को कहें और यह सुनिश्चित किया जाए कि जो केस मौजूद हैं उनकी फिजिकल वेरिफिकेशन हो ताकि नेशनल जुडिशियल डाटा ग्रिड में सही जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके।
कोर्ट ने एक फॉरमेट जारी किया है
- सबसे अहम निर्णय यह रहा कि कोर्ट ने एक फॉरमेट जारी किया है जिसमें प्रति कोर्ट में किया गया काम रोजाना आधार पर दर्ज करना होगा और इसे हाईकोर्ट भेजना होगा।
- ऐसे में इन सभी न्याय अधिकारियों का काम सीधे तौर पर हाईकोर्ट की निगरानी में होगा।
- इसके साथ ही ट्रायल में होने वाली देरी को लेकर सभी जिला एवं सत्र न्यायधीशों को प्रतिमाह डीसी व पुलिस कमिश्नर से मीटिंग कर इस मुद्दे पर विचार विमर्श के आदेश दिए हैं।
- ताकि जांच अधिकारियों की गैर मौजूदगी के चलते मामलों की सुनवाई लटके नहंी।
Loading...