#StateBankofIndia ने डेबिट कार्ड के लिए बदले एटीएम के नियम
देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक #StateBankofIndia ने डेबिट कार्ड के जरिए एटीम से नकद निकालने को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. बैंक ने अब अपने क्लासिक डेबिट कार्ड से नकद निकासी की सीमा को 40000 रुपये से घटाकर 20000 रुपये कर दिया है.
31 अक्टूबर से लागू होगा यह बदलाव
यह बदलाव 31 अक्टूबर से लागू होगा. क्लासिक डेबिट कार्ड एसबीआई द्वारा जारी किए जाने वाले कई प्रकार के कार्ड में से एक है. यह नियम लागू होने का मतलब है कि बैंक के जिन ग्राहकों के पास क्लासिक डेबिट कार्ड है वो अब एटीएम से एक दिन में 40000 रुपये की जगह 20000 रुपये ही निकाल सकेंगे.
जानें क्या हुए हैं बदलाव…
- न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार क्लासिक डेबिट कार्ड पर नकद निकासी की नई सीमा 31 अक्टूबर से लागू होगी.
- क्लासिक डेबिट कार्ड के अलावा किसी अन्य कार्ड की नकद निकासी की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
- पीटीआई के अनुसार क्लासिक डेबिट कार्ड बैंक द्वारा जारी किए जाने वाला सबसे लोकप्रिय डेबिट कार्ड है.
- पीटीआई ने बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि इस कार्ड में कोई चिप नहीं होती इसलिए इसकी सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं हैं.
- हालांकि एसबीआई बिना किसी शुल्क के अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड बदलने की सुविधा दे रहा है. बैंक के अनुसार क्लासिक डेबिट कार्ड की जगह चिप आधारित कार्ड ज्यादा सुरक्षित रहेंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक ने व्यावसायिक बैंकों को मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड को ईएमवी चिप एंड पिन कार्ड में बदलने के लिए 31 दिसंबर की समय सीमा तय की है.