Arti Pandey
Chandigarh
शहर में होटल, रेस्टोरेंट वा बार के बाद एक्साइज डिपार्टमेंट अब शराब ठेकों पर शिकंजा कसने पर लगा हुआ है। ठेकों में मिल रही अनियमितताओं की शिकायत के बाद सक्रिय हुआ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने बीते रोज कई दुकानों पर छापा मारा। छापे में दस दुकानों में मिली गड़बड़ी के चलते इन्हें नोटिस दी गई। सोमवार को एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्रर आरके पोपली ने इन दुकान पर जुर्माना लगाया हैै। बताया गया कि सभी दुकानों पर एक एक लाख की जुर्माना ठोका गया है। साथ ही इन ठेकों के मालिकों को आगे से ऐसा न होने की चेतावनी भी दी गई है। इन ठेकों में अलग अलग अनियमितताएं मिली थीं। किसी में बगैर होलोग्राम शराब बेची जा रही थी तो कहीं मिनिमम रिटेल प्राइज से कम दामों पर शराब सेल हो रही थी। वहीं स्टॉक और बिल न दिखा पाने पर भी ठेकों पर जुर्माना लगाया गया है।
वेंडर पेनाल्टी का कारण
1.अटावा गांव/मार्केट बिना हॉलोग्राम शराब बेचने और डिस्काउंट रेट के बैनर लगाने
2.मनीमाजरा मोटर मार्केट अंडर कटिंग
3.मनीमाजरा गोविंदपुरा अंडर कटिंग
4.रामदरबार कालोनी/गांव सेल्स स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत न करने और बिना हॉलोग्राम शराब बेचने
5.सेक्टर-47डी सेल्स स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत न करने और बिना हॉलोग्राम शराब बेचने
6.सेक्टर-40डी मार्केट दो बार -सेल्स स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत न करने और बिना हॉलोग्राम शराब बेचने
7.सेक्टर-9 इंटरनल मार्केट सेल्स एंड स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत ने करने और बिना हॉलोग्राम के शराब बेचने
8.सेक्टर-42 दो बार -सेल्स स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत न करने और बिना हॉलोग्राम शराब बेचने
9.इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 शराब का स्टॉक बिना हॉलोग्राम के खरीदने और बिना किसी पास परमिट के शराब की बोतलों को अनलोड करने पर
10.गांव/मार्केट अटावा सेल्स स्टॉक रजिस्टर और इंपेक्शन नोट बुक प्रस्तुत न करने,बिना हॉलोग्राम के शराब बेचने और डिस्काउंट बोर्ड लगाने