#ATM से निकलवाने जा रहे हैं कैश तो जान लें यह नियम…
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इसी महीने की शुरुआत में एक बड़े बदलाव की घोषणा की थी। बैंक ने क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्ड होल्डर्स की खातिर #ATM विद्ड्रॉअल लिमिट में बदलाव कर दिया है। यह बदलाव 31 अक्टूबर से लागू हो रहा है। आप कल से एसबीआई क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम से रोजाना 20 हजार रुपए से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे। पहले यह सीमा 40 हजार रुपए तय की गई थी, लेकिन एसबीआई ने इसे घटाकर कम कर दिया है।
इसलिए किया यह फैसला
एसबीआई ने बैंक खाते से सुरक्षित लेन-देन करने की खातिर यह फैसला लिया है। हालांकि, इसके साथ ही उसने कहा है कि अगर आप 40 हजार रुपए की डेली विद्ड्रॉअल लिमिट चाहते हैं, तो इसके लिए दूसरे विकल्प आपके पास हैं।
40 हजार विद्ड्रॉअल के लिए लेने होंगे ये..
20 हजार रुपए से ज्यादा की डेली विद्ड्रॉअल लिमिट हासिल करने के लिए आपको हायर वेरिएंट के डेबिट कार्ड लेने होंगे। इस कैटेगरी में भारतीय स्टेट बैंक आपको सिल्वर इंटरनेशनल डेबिट कार्ड और ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड समेत दूसरे कार्ड देता है। इसके अलावा, गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड भी इसमें शामिल है। इन कार्ड्स में आपको न सिर्फ ज्यादा डेली विद्ड्रॉअल लिमिट मिलती है, बल्कि इसके साथ ही आपको कई और सुविधाएं भी मिलती हैं। हालांकि, इसके बदले में आपको एनुअल चार्ज भी देना पड़ता है।
अन्य बैंकों की लिमिट
एचडीएफसी बैंक
वेबसाइट के मुताबिक, इस बैंक में ग्राहक अपने प्लेटिनम चिप डेबिट कार्ड से एक दिन में एक लाख रुपए तक का कैश निकाल सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक
एक दिन में एक लाख रुपए तक कैश निकालने की लिमिट है। यह प्लेटिनम चिप एटीएम पर है। वीज़ा सिग्नेचर कार्ड से डेढ़ लाख रुपए की निकासी की सीमा है।
एक्सिस बैंक
एक दिन में 40 हजार तक कैश निकाल सकते हैं। वीजा टाइटेनियम प्राइम प्लस व सिक्योर प्लस डेबिट कार्ड पर यह लिमिट 50 हजार रुपए है।
पंजाब नेशनल बैंक
रुपे कार्ड पर 50 हजार रुपए कैश निकाल सकते हैं। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, क्लासिक रुपे कार्ड पर लिमिट 25 हजार रुपए रोज है।