दिवाली से पहले #Railway का तोहफा
#Railway : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने बुधवार को 15 ट्रेनों से फ्लेक्सी किराया पूरी तरह से हटाने का ऐलान कर दिया है. इन ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर की वजह से 50 फीसदी सीटें ही बुक होती थीं.
एक तरह से रेल यात्रियों को दीवाली के तोहफे के तौर पर रेलवे ने फ्लेक्सी किराया घटाया है. वहीं 32 ट्रेनों में सीजन ऑफ के दौरान फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू नहीं होगी. जबकि 101 ट्रेनों में अभी भी ये योजना लागू रहेगी.
पीयूष गोयल का कहना है कि कुछ ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर की वजह से हर रोज सीटें खाली रह जाती थीं, इसलिए रेलवे ने इन 15 ट्रेनों से इस सिस्टम को हटाने का फैसला किया है. अब उम्मीद है कि सीटें खाली नहीं रहेंगी. क्योंकि फ्लेक्सी फेयर हटने से टिकट की कीमतों अब बढ़ोतरी नहीं होगी.
दोनों के लिए फायदेमंद है
रेल मंत्री की मानें तो यह रेलवे और यात्रियों दोनों के लिए फायदेमंद है. क्योंकि इससे यात्रियों पर किराये का बोझ कम पड़ेगा और सभी सीटें बुक होने से रेलवे की आय भी बढ़ेगी. रेलवे की ओर से यह कदम जुलाई में आई कैग की रिपोर्ट के बाद उठाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि सितंबर 2016 में योजना के लागू होने के बाद से सीटें खाली रह जाती है। साथ ही फ्लैक्सी किराया को तर्कसंगत बनाने का सुझाव दिया था.
लेकिन जिन ट्रेनों में अभी भी फ्लेक्सी किराया वसूला जाएगा, उन ट्रेनों के यात्रियों को भी राहत दी गई है. इन ट्रेनों के लिए फ्लेक्सी फेयर की अधिकतम सीमा को टिकट के आधार मूल्य के 1.5 गुणा के बजाय 1.4 गुणा किया गया है. नीचें ट्रेनों की लिस्ट दी गई हैं जिसमें अब फ्लेक्सी किराये नहीं वसूला जाएगा.
ट्रेनों के नाम
- 12006 शताब्दी (कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस),
- 12012 शताब्दी (कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस),
- 12037 शताब्दी (नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी एक्सप्रेस),
- 12038 शताब्दी (लुधियाना-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस),
- 12043 शताब्दी (मोगा(लुधियाना)-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस),
- 12044 शताब्दी (नई दिल्ली-मोगा(लुधियाना) शताब्दी एक्सप्रेस),
- 12047 शताब्दी (नई दिल्ली-भटिंडा शताब्दी एक्सप्रेस).
- 12048 शताब्दी (भटिंडा-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस),
- 12085 शताब्दी (गुवाहाटी-डिब्रूगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस),
- 12086 शताब्दी (डिब्रूगढ़-गुवाहाटी शताब्दी एक्सप्रेस),
- 12087 शताब्दी (Naharlagun-गुवाहाटी शताब्दी एक्सप्रेस),
- 12088 शताब्दी (गुवाहाटी-Naharlagun शताब्दी एक्सप्रेस),
- 12277 शताब्दी (हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस),
- 22205 दुरंतो (चेन्नई-मदुरई शताब्दी एक्सप्रेस),
- 22206 दुरंतो (मदुरई-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस).
फ्लेक्सी फेयर के बारे में
राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु के कार्यकाल में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू किया गया था. इस सिस्टम के तहत एक तय सीमा में सीटें बुक होने के बाद किराये में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होती है, जो अधिकतम 50 फीसदी तक होती है. भारतीय रेल ने 9 सितंबर 2016 को प्रीमियम रेलगाड़ियों के लिये फ्लैक्सी फेयर योजना पेश की थी. इनमें 44 राजधानी, 52 दुरंतो और 46 शताब्दी गाड़ियां शामिल थी.