देश के पहले खादी ऑनलाइन बिक्री केन्द्र की शुरूआत
Chandigarh
चंडीगढ़, हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि महात्मा गांधी के चरखे को देखकर हमें एक दम अपनी आजादी की याद आती है और महात्मा गांधी ने खादी को अपनाकर बढावा देने का काम किया था। उन्हीं की सोच को आगे बढाते हुए हरियाणा सरकार खादी एवं स्वच्छता को बढावा देने की दिशा में विशेष कदम उठा रही है। हरियाणा खादी बोर्ड ने एक नई पहल करते हुए हरियाणा दिवस के अवसर पर देश के पहले खादी ऑनलाइन बिक्री केन्द्र की शुरूआत की है।
खादी के उत्पादन को बढावा
गोयल आज पंचकूला के सैक्टर 2 स्थित खादी भवन में प्रथम खादी बिक्री केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस अवसर पर लोक सभा सांसद रतन लाल कटारिया, पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा खादी बोर्ड के सदस्य मदन मोहन शर्मा, एसीएस देवेन्द्र कुमार, एमडी शेखर विद्यार्थी भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि फरवरी में खादी बोर्ड को बने 50 साल हो जाएंगे। अब तक किसी भी सरकार ने खादी को बढावा देने के लिए इस प्रकार के कदम नहीं उठाए जो कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने खादी को बढाने के लिए उठाए है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के खादी बिक्री केन्द्र हरियाणा प्रदेश में जिला स्तर और प्रदेश के बाहर भी खोले जाएगें। इसके साथ साथ उन्होंने हरियाणा खादी बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड की मांग पर खादी के उत्पादन को बढावा देने के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था करने पर भरोसा दिलाया कि गार्गी कक्कड़ के नेतृत्व में बोर्ड बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि खादी को बढावा देने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे । इस दिशा में धन की कोई कमी नही रहने दी जाएगी।
ऑन लाईन खादी के बिक्री केन्द्र की शुरूआत
उद्योग मंत्री ने कहा कि पिछले कई सालों से लोग खादी से दूर होते जा रहे थे। वर्तमान सरकार ने खादी की पहुंच आम आदमी तक करने के दिशा में बोर्ड के प्रयासों से ऑन लाईन खादी के बिक्री केन्द्र की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि चरखे पर सूत कातने की बात अब बड़ा रूप ले चुकी है तथा खादी पहनना वर्तमान समय का फैशन बन गया है। यह प्रदेशवासियों के लिए बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देशभर में ऑनलाइन का चलन दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है और ऐसे समय में खादी बोर्ड ने भी अपनी उत्पादों की बिक्री की दिशा में पहल कर दी हैं। यह एक सराहनीय एवं बेहतरीन प्रयास है।
पहली पंसद है पहली पंसद
कार्यक्रम में हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ ने कहा कि आज उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा दिवस के पावन अवसर पर खादी बिक्री केन्द्र की शुरूआत करने के साथ साथ बोर्ड की ओर से ब्राण्ड -हर खादी- का लोगो एवं प्रतीक चिन्ह भी जारी किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने निर्णय लिया है कि इस प्रकार के स्टेर हरियाणा प्रांत के अन्य जिलों में प्राथमिकता के आधार पर खोले जाएगें तथा स्वंय सहायता समूहों से जोड़ा जाएगा। इसके साथ साथ खादी व ग्रामोद्योग के सामान को हरियाणा सरकार के अधीनस्थ विशेषकर पर्यटन निगम व अन्य बिक्री केन्द्रों पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की खादी पहली पंसद है और प्रधानमंत्री अपनी मन की बात में खादी व ग्रामोद्योग को बढावा देने के लिए अक्सर बल देते है। उन्होंंने कहा कि 2019 में खादी बोर्ड द्वारा खादी फैशन मेलों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों तक इन उत्पादों की आसानी से पहुंच हो सके।