Advertisements
Diwali 2024 : मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे शुभ संयोग है. आइए जानते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए.अधिकतर लोगों को लगता है कि मां लक्ष्मी केवल धन देती हैं जबकि मां लक्ष्मी हमें सद्बुद्धि और सेहत का भी वरदान देती हैं और समृद्ध बनाती हैं. आइए जानते हैं दिवाली से पहले क्या करना चाहिए..दिवाली से पहले घर के हर कोने को साफ कर लें. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी उस घर में प्रवेश करती हैं जहां बिल्कुल भी गंदगी नहीं होती है.
दीये
संध्या में दूध में शहद मिलाएं. घर के हर कोने में इसे छिड़कें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.धनतेरस के दिन से लेकर दिवाली तक घर में दीये जलाने चाहिए ताकि घर के किसी कोने में अंधेरा ना रहे.
पदचिह्न
घर के मुख्य दरवाजे पर कूड़ा नहीं हो. यह भी सुनिश्चित करें कि दरवाजा खोलते या बंद करते वक्त आवाज ना करता हो.घर के दरवाजे पर मां लक्ष्मी के पदचिह्न होने चाहिए ताकि मां लक्ष्मी दिवाली पर घर में प्रवेश करें.
तोरन
घर के मुख्य दरवाजे पर तोरन होना चाहिए. तोरन आम, कनेर, पीपल या अशोक के पेड़ का बना होना चाहिए. इससे घर के वातावरण को शुद्ध करने में मदद मिलती है.पानी से भरा हुआ बर्तन और उसमें तैरते हुए दीये वास्तु में बहुत शुभ माना गया है. अपने लिविंग रूम में भी इसे रखें.आप दिवाली में किसी को पेंटिग्स या मूर्तियां दे सकते हैं. लेकिन दिवाली पर किसी को तोहफा देते समय यह बात ध्यान में रखें कि आप किसी को नकारात्मक ऊर्जा वाली पेंटिग्स, तस्वीर या कोई और चीज ना दें. जैसे- उग्र स्वभाव को प्रदर्शित करती हुई तस्वीर.
प्रतीक
अपने घर की उत्तरी-पूर्वी दीवार पर स्वास्तिक, ओम और रंगोली जैसे शुभ चिह्नों को लटकाएं. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.
इसके अलावा पत्थर और मेटल के सामानों को दक्षिण दिशा में रखना चाहिए. पानी का फाउंटेन को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
लाइट
घर में लाइट लगाते समय एक बात ध्यान में रखें कि आप लाल, नीला, नारंगी, हरा, सफेद और पीले रंग का इस्तेमाल करें. ये रंग आपके मूड को भी अच्छा बनाए रखते हैं.
रंगोली
रंगोली बनाते समय यह बात ध्यान में रखें कि इसमें शुभता के प्रतीक शामिल हो जैसे- चंद्रमा, सूर्य, स्वास्तिक. गहरे रंगों का इस्तेमाल ज्यादा करें.
Loading...