Advertisements
इटली में कोंकणी रीति-रिवाज से एक-दूसरे के हुए रणवीर-दीपिका
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए है। आज इन दोनों ने लेक कोमो में कोंकणी रीति-रिवाज से शादी रचा ली है। कल ये जोड़ा सिंधी रीति-रिवाज से शादी करेगा। वहीं इसके बाद ये कपल 21 तारीख को बैंगलोर में रिसेप्शन पार्टी देगा और वहीं 28 तारीख को मुंबई में सब फिल्मी सितारों के साथ रिसेप्शन करेंगे।
कोंकणी रीति-रिवाजों के अनुसार सगाई की रस्म
- बीते दिन इन्होंने सगाई की रस्म पूरी की थी। ये रस्म कोंकणी रीति-रिवाजों के अनुसार ही की गई थी। सगाई की रस्म काफी दिलचस्प और अनोखी थी।
- कोंकणी रिवाज के मुताबिक इसे फूल मुड्डी रस्म कहा जाता है।
- इस रस्म के मुताबिक शादी करने वाला जोड़ा एक पूजा में बैठता है और एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाता है।
- लेकिन यहां एक खास बात है।फूल मुड्डी रस्म में फूलों की अंगूठी पहनाई जाती है, ये रस्म शादी के एक दिन पहले या फिर शादी वाले दिन सुबह ही की जाती है।
- दीपिका-रणवीर ने शादी के एक दिन पहले का समय चुना और इस पूजा में हल्दी और नारियल एक-दूसरे को दिए जाते है।
- इसके बाद दूल्हे के पैर दुल्हन का पिता धोता है और उसके पैर में अंगूठी पहनाता है।
Loading...