Advertisements
#HaryanaGovernment : 28 आईपीएस और तीन एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं…
ARTI PANDEY , Chandigarh
#HaryanaGovernment : हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से 28 आईपीएस और तीन एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
- रेलवे व कामांडो, पंचकूला के एडीजीपी अलोक कुमार राय को एसवीबी, पंचकूला का एडीजीपी लगाया गया है।
- एसवीबी, पंचकूला के एडीजीपी अजय सिंघल को सीएडब्ल्यू का एडीजीपी और एडीजीपी रेलवे व कामांडो का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
- क्राइम-॥ के एडीजीपी कुलदीप सिंह सिहाग को एडीजीपी, एससीआरवी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
- करनाल रेंज के एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क को एचएपी मधुवन का एडीजी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है
- एचएपी मधुवन के आईजी डा. सीएस राव को एससीबी गुरुग्राम का आईजी लगाया गया है
- पंचकूला की पुलिस आयुक्त चारु बाली को एचवीपीएनएल का आईजी लगाया गया है
- पुलिस मुख्यालय पंचकूला के आईजीपी प्रशासन एम रवि किरण को एसवीबी का आईजी लगाया गया है।
- हिसार रेंज के आईजीपी संजय कुमार को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त लगाया गया है।
- फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो को हिसार रेंज का आईजीपी लगाया गया है
- सिक्योरिटी के आईजीपी सौरभ सिंह को पंचकूला के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
- एसवीबी, पंचकूला के डीआईजी हेमन्त कल्सन को सीटीआई होम गार्डस का डीआईजी लगाया गया है।
- एससीबी के एसपी अश्विन को जीन्द का एसपी लगाया गया है।
- जीन्द के एसपी अरुण सिंह को सिरसा का एसपी लगाया गया है।
- टेलिकॉम के एसपी सुखवीर सिंह को एसवीबी का एसपी लगाया गया है।
- अम्बाला के एसपी अशोक कुमार को कानून व्यवस्था का एसपी तथा टेलिकॉम के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है।
- चतुर्थ आईआरबी मानेसर के कमांडेंट व नूह की एसपी नाजनीन भसीन को एसटीएफ गुरुग्राम के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है।
- प्रशासन के एआईजी तथा सिरसा के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार सम्भाल रहे हामिद अख्तर को सिक्योरिटी का एसपी लगाया गया है।
- ट्रेफिक गुरुगाम की डीसीपी व डीसीपी इंस्ट गुरुग्राम, सुलोचना कुमारी को डीसीपी इंस्ट गुरुग्राम लगाया गया है।
- महिलाओं के विरूद्व अपराध, पुलिस मुख्यालय की एसपी मनीषा चौधरी को महिलाओं को विरूद्घ अपराध की एसपी के साथ-साथ एसपी/आईटी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
- पंचकूला के डीसीपी अभिषेक जोरवाल को सीएमएफएस (सीआईडी) का एसपी लगाया गया है।
- कैथल की एसपी आस्था मोदी को अम्बाला का एसपी लगाया गया है।
- पलवल के एसपी वसीम अकरम को कैथल का एसपी लगाया है।
- दादरी के एसपी हिमान्शु गर्ग को डीसीपी टै्रफिक गुरुग्राम तथा डीसीपी साऊथ गुरुग्राम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
- तृतीय बटालियन एचएपी, हिसार के कामाडेंट राजेश दुग्ग्ल को नूह का एसपी लगाया गया है।
- पानीपत के एसपी मनवीर सिंह को एसवीबी का एसपी लगाया गया है।
- एसवीबी की एसपी समिति चौधरी को दादरी का एसपी लगाया गया है।
- एसवीबी के एसपी विनोद कुमार को पलवल का एसपी लगाया गया है।
- डीसीपी वेस्ट गुरुग्राम सुमित कुमार को पानीपत का एसपी लगाया गया है।
- सीएमएफएस (सीआईडी) कमलदीप गोयल को पंचकूला का डीसीपी लगाया गया है।
- सोनीपत के अतिरिक्त एसपी राजीव देशवाल को सीआईडी का एसपी लगाया गया है।
- इसी प्रकार, अम्बाला के एएसपी चंद्रमोहन को पंचकूला का एसीपी लगाया गया है।
Loading...