Advertisements
देवउठनी एकादशी के दिन न करें ये गलतियां…
विधि
आइए जानते हैं कौन सी हैं वो बातें
- व्रतियों को निर्जला या केवल जलीय पदार्थों पर ही उपवास रखना चाहिए.
- देवउठनी एकादशी के दिन मांसाहार का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
- कहते हैं कि जिन्होंने व्रत न भी रखा हो उन्हें भी आज के दिन प्याज, लहसुन , मांस, मछ्ली और अंडे के सेवन से दूर रहना चाहिए.
- एकादशी के दिन चावल और इससे बनी चीजों के न खाने की मान्यता है. मान्यताओं के अनुसार जो इस दिन चावल का सेवन करते हैं वे अगले जन्म में रेंगनेवाले जीव के रूप में जन्म लेते हैं.
- शराब पीने से सख्त परहेज करना चाहिए.
- अगर रोगी, वृद्ध, बालक या व्यस्त व्यक्ति हैं तो केवल एक समय का उपवास रखना चाहिए और फलाहार करना चाहिए.
- एकादशी के दिन चुगली, झूठ, गुस्से से दूर रहना चाहिए.
- इनके अलावा मन को शांत रख झगड़ों से भी दूर रहना चाहिए.
Loading...