इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हो सकता है #CANCER
#CANCER : कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. समय पर अगर इस बीमारी का पता ना चले और इलाज न किया जाए तो ये इंसान को मौत के मुंह में ले जा सकती है. आधुनिक जीवन में कैंसर के मामले तेजी से बढ़े रहे हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक कैंसर की घातक बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है.
यूं तो कैंसर के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग होते हैं. कैंसर शरीर के किस हिस्से में है इसी के अनुसार लक्षण सामने आते हैं.
डैमेज होने लगते हैंऑर्गन
कैंसर में शरीर के किसी भी हिस्से की कोशिकाएं काफी तेजी से बढ़ने लगती हैं. इनसे आस-पास मौजूद टीश्यूज, अन्य कोशिकाएं और ऑर्गन डैमेज होने लगते हैं.
खाने में अन्हेल्दी चीजों के सेवन, धूम्रपान और एक्सरसाइज न करने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन आप ये जरूर पता लगा सकते हैं कि आपको कैंसर होने की कितनी संभावना या खतरा है. आइए जानें कैंसे….
खून भी हो सकता है लाल रंग
नेशनल हेल्थ सर्विस ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपको यूरिन में लाल रंग दिखाई देता है तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं. ये लाल रंग खून भी हो सकता है.
हो सकती प्रोस्टेट कैंसर की शुरुआत
नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक, जिन लोगों में कैंसर की अधिक संभावना होती है, उन लोगों के यूरिन का कलर डार्क पिंक, लाल और डार्क ब्राउन हो जाता है. पुरुषों में इस कलर के यूरिन का मतलब प्रोस्टेट कैंसर की शुरुआत हो सकती है.
जिन पुरुषों को सामान्य से ज्यादा यूरिन आता है या शरीर से यूरिन डिस्चार्ज होने में मशक्कत करनी पड़ती है तो ये भी प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
सामने नहीं आते हैं कोई लक्षण
- लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर आपको यूरिन में खून आता है या आपको दूसरे लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको कैंसर हो चुका है.
- लेकिन अगर आपको यूरिन में खून आता है तो अपने डॉक्टर से जरूर जांच कराएं. यरिन में खून का आना कई दूसरी बीमारियों का भी कारण हो सकता है.
- नेशनल हेल्थ सर्विस ने ये भी बताया कि कई बार चुकंदर या दवाइयों की वजह से भी लाल रंग का यूरिन आने लगता है.