Advertisements
#Train में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर
AGENCY
लोगों की सुविधा को देखते हुए रेलवे अथॉरिटी ने पिछले साल बंद की 2 साप्ताहिक #Train को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। इसमें जोधपुर-हरिद्वार-जोधपुर और बठिंडा-वाराणसी शुरू होने जा रही हैं। इसमें जोधपुर-हरिद्वार-जोधपुर 4 अप्रैल से 26 जून तक चलाई जाएगी, जबकि बठिंडा-वाराणसी ट्रेन 18 फरवरी से 25 जून तक चलेगी।
ट्रेनों को फिर से चलाया जाए
- लोगों की बार-बार डिमांड के बाद ही रेलवे ने इस बात का फैसला लिया था कि इन ट्रेनों को फिर से चलाया जाए।
- दोनों ट्रेनों का समय जोधपुर-हरिद्वार-जोधपुर साप्ताहिक ट्रेन पटियाला से हर मंगलवार को सुबह 3.15 बजे पहुंचेगी और 3.17 पर प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी में 1 सैकेंड ए.सी., 2 थर्ड ए.सी., 6 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 6 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे होंगे।
- वहीं बङ्क्षठडा-वाराणसी ट्रेन हर रविवार रात 11.57 मिनट पर पटियाला स्टेशन पहुंचेगी।
फैस्टीवल सीजन के मद्देनजर शुरू की जाती हैं ये ट्रेनें
- गौरतलब है कि होली के मद्देनजर बठिंडा-वाराणसी ट्रेन शुरू की जा रही है।
- हफ्ते में एक बार ही यह ट्रेन चलाई जाएगी क्योंकि मालवा रीजन में प्रवासी लोगों की एक बड़ी गिनती है।
- उनकी सुविधा के मद्देनजर ही यह ट्रेन शुरू की जा रही है। इससे पहले यह ट्रेन दीवाली सीजन के चलते 2016 में शुरू की गई थी।
- रेलवे को इस ट्रेन से काफी लाभ भी हुआ। इसलिए निर्धारित तारीख के बाद भी इसे एक्सटैंड करते रहे और पिछले साल ही यह ट्रेन बंद की गई है।
Loading...