Advertisements
टिप्स
- कूकर को 5 मिनट के लिए प्री-हीट जरूर कर लें.
- केक बनाने के लिए कम से कम 3 लीटर वाला प्रेशर कूकर का इस्तेमाल करें.
- कूकूर में पानी बिल्कुल भी न डालें. अगर आपको लगता है कि बिना पानी यह फट जाएगा तो ऐसा बिल्कुल भी न सोचें क्योंकि बिना सीटी के कूकर के फटने का कोई सवाल ही नहीं.
- केक का बर्तन कूकर में एक स्टैंड पर ही रखें.
- आप एल्युमीनियम का इडली स्टैंड भी इस्तेमाल में ला सकते हैं.
- बैटर वाले बर्तन को चिकना करना न भूलें वरना केक बर्तन में चिपक जाएगा.
- केक बनाते वक्त आंच तेज ही रखें.
- नींबू की कुछ बूंदे केक के बैटर में डालने से यह सूखा और फूला हुआ बनेगा.
- कूकर का ढक्कन 30 मिनट तक न खोलें. केक ठीक से पका है या नहीं, चेक करने के लिए चाकू या टूथपिक गड़ाकर देख लें.
- अगर तय समय के बाद भी केक न पके तो धीमी आंच में 2 से 3 मिनट तक और पका लें.
Loading...