#ArunJaitley : सिख समुदाय जिसे 1984 दंगों का दूसरा दोषी मानता है उसे कांग्रेस…
1984 सिख विरोधी दंगे को लेकर कोर्ट के फैसले का वित्त मंत्री #ArunJaitley ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि हम सभी को पता है कि किस तरह से 1984 में कांग्रेस के लोगों ने दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में सिखों के साथ नरसंहार किया गया. उस दौरान हजारों निर्दोश लोगों को जिंदा जला दिया या मार दिया गया था.
कांग्रेस पार्टी उन्हें बचाने में लगी रही
उन्होंने इस फैसले के बाद मध्यप्रदेश के होने वाले मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी हमला बोला. अरुण जेटली ने कहा कि सिख समुदाय कमलनाथ को 1984 दंगों का दूसरा दोषी मानती है लेकिन कांग्रेस पार्टी उन्हें आज सीएम बनाने जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि सजा दिलाने की जगह कांग्रेस पार्टी उन्हें बचाने में लगी रही.
सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा बनाई गई कमेटी
अरुण जेटली ने कहा कि इस नरसंहार के बाद एक सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा कमेटी बनाई गई जिसने अपनी रिपोर्ट में कांग्रेस को दोष मुक्त बताया. बाद में उस जज को उनके रिटायर्टमेंट के बाद कांग्रेस द्वारा राज्यसभा का सदस्य बनाया गया. उन्होंने कहा कि इसके बाद कई बार जांच कमेटी बनाई गई और हर बार जैसे ही कोई जांच कमेटी कांग्रेस के नेताओं खिलाफ अपनी रिपोर्ट देने वाली होती तो उन्हें बदल दिया जाता था. पहली बार वाजपेयी जी के समय में नानावती कमेटी बनाई. इस कमेटी ने हर पुलिस स्टेशन के हिसाब से ऐसे केस का पता लगाया जिसमें निर्दोश लोगों को मारा गया और संपत्ति की लूट की गई.
इसके बाद इसकी जांच सीबीआई को दी गई. एनडीए जब दोबारा सत्ता में आई तो पीएम मोदी ने एक एसआईटी बनाई जिसने ऐसे कई मामलों को पता लगाया था जिसे पहले जानबूझकर बंद कर दिया गया था.