346 रनों की बढ़त से भारत का पलड़ा भारी
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने पर भी ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित नहीं करना भारत को भले ही शुक्रवार को यहां थोड़ा मुश्किल में डाल गया, लेकिन पैट कमिंस के कातिलाना स्पेल के बावजूद उसने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपना पलड़ा भारी रखा. बुमराह (33 रन देकर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया 151 रन पर ढेर हो गया. इस तरह से भारत ने 292 रन की बढ़त हासिल की.
- कप्तान विराट कोहली ने वर्तमान चलन का अनुसरण करते हुए ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन नहीं दिया जबकि भारतीय गेंदबाज भी थके नहीं थे और मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में बारिश की भविष्यवाणी की है.
- अपनी पहली पारी सात विकेट पर 443 रन बनाकर समाप्त घोषित करने वाले भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 54 रन बनाए हैं और उसकी कुल बढ़त 346 रन की हो गई है.
- भारत शीर्ष क्रम लड़खड़ाने पर भी सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने की मजबूत स्थिति में है.भारतीय गेंदबाजों ने सुबह शुरू से ही दबाव बनाए रखा. बुमराह अपने पूरे अस्त्रों के साथ एमसीजी पर उतरे थे और उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. रवींद्र जडेजा ने 45 रन देकर दो जबकि ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट हासिल किया.
- इसके बाद कमिंस ने (दस रन देकर चार विकेट) ने तीसरा दिन तेज गेंदबाजों के नाम कर दिया. दिन भर में कुल 15 विकेट गिरे जिनमें से 13 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिये.
- अकेले तीसरे सत्र में आठ विकेट गिरे.भारत की नई सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल (नाबाद 28) और हनुमा विहारी (13) ने पहले 12 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन कमिंस ने इसके बाद अपने अगले तीन ओवरों में चार विकेट निकालकर स्कोर चार विकेट पर 32 कर दिया.
- इनमें पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा और कोहली भी शामिल थे. ये दोनों खाता भी नहीं खोल पाए. विहारी आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे. उन्होंने कमिंस की शॉर्ट पिच गेंद पर गली में कैच दिया.
कमिंस ने अगले ओवर में पुजारा और कोहली दोनों को पवेलियन की राह दिखाई जिन्होंने पहली पारी में तीसरे विकेट के लिये 170 रन की साझेदारी की थी. पुजारा ने कमिंस की फुललेंथ गेंद को फ्लिक किया, लेकिन मार्कस हैरिस ने लेग गली में नीचा कैच लेने में गलती नहीं की. कोहली ने फ्लिक करने में जल्दबाजी दिखाई और लेग गली में ही कैच दिया. अंजिक्य रहाणे (एक) ने भी लेग साइड की तरफ जाती गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया.