पूरी होंगी मनोकामनाएं , नए साल से पहले करें ये…
पुराने साल से सभी की ढेर सारी अच्छी और बुरी यादें जुड़ी होती हैं. हम अच्छी यादों को बनाए रखना चाहते हैं और बुरी यादों को भूलना चाहते हैं. इस दिन अगर हम कुछ विशेष तरह के कार्य करें तो मन और जीवन से कड़वी चीज़ें मिट जाती हैं. साथ ही आने वाला पूरा साल खुशियों से भर जाता है. यह ख़ास काम 31 दिसंबर की रात्रि तक कर लेना चाहिए या साल के पहले दिन ही कर लेना चाहिए.
क्या करना चाहिए पुराने साल के अंतिम दिन
- घर की पूरी साफ़ सफाई करनी चाहिए और अगर सम्भव हो तो सजाना भी चाहिए.
- किसी न किसी रूप में भगवान को याद करना चाहिए.
- चाहे भजन करें, चाहे कीर्तन करें या स्तुति करें.
- इस दिन जरूरतमंदों को वस्त्र और खाने पीने की चीज़ों का दान करना चाहिए.
- इस दिन चमकदार और सुन्दर रंग के वस्त्र धारण करें.
- काले रंग के वस्त्रों से परहेज करें.
क्या नहीं करना चाहिए पुराने साल के अंतिम दिन
- घर को खाली छोड़कर इधर उधर न घूमें.
- मांस मदिरा और ऊधम से परहेज़ करें.
- किसी से वाद-विवाद न करें.
- हो सके तो कर्ज के लेन देन से बचें.
पुराने साल के अंतिम दिन या साल के पहले दिन, अलग-अलग मनोकामनाओं के लिए करें…
- धन और सम्पन्नता के लिए घर में रौशनी करें.
- कर्ज और मुकदमे से मुक्ति के लिए- घर में फूलों की झालर लगाएं.
- संतान प्राप्ति के लिए या संतान की समस्या के लिए
- फूलों के पौधे लगाएं.
- नौकरी, कारोबार या रोज़गार के लिए- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, गरीबों को भोजन कराएं.