#AnupamKher : कोई और देश होता तो…
एक्टर #AnupamKher की फिल्म #The Accidental Prime Minister का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब इस पर विवाद शुरू हो गया है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के राजनीतिक करियर पर बेस्ड मूवी लंबे समय से चर्चा में रही है.
किसी और को दिखाने का मतलब नहीं है
विवाद के बारे में अनुपम खेर ने कहा, “यूथ कांग्रेस के लीडर ने इस बारे में एक खत लिखा लेकिन पहले मैंने इग्नोर किया. हमने बहुत ही करेक्ट कार्यप्रणाली बनाई है. हमने फिल्म सेंसर बोर्ड को दिखाई और फिर वहां से ओके होकर आई. इसलिए फिल्म को किसी और को दिखाने का मतलब नहीं है.”
देश की राजनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण
फिल्म के बारे में बताते हुए अनुपम खेर बोले, “मैंने जब मनमोहन सिंह को देखा तो उनकी तरह बात करने और चलने का तरीका बड़ा कठिन लगा. ये मेरे लिए बड़ा चैलेंजिग रोल था. यह हमारे देश की राजनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण फिल्म थी, इसलिए मैंने ये फिल्म करने का फैसला किया था.”
सबसे कठिन फिल्म है