जमने लगे झरने-नदी-नाले , उत्तर से पूरब तक बर्फ ‘भारी’, पारा…
उत्तर से पूरब तक सर्दी हवाओं और आसमान से बरसती बर्फ ने करोड़ों लोगों की जान आफत में डाल दी है. सामान्य से नीचे चल रहे पारे के साथ ऊपर से बरसती बर्फ और जमीन पर जमते पानी ने आधे हिंदुस्तान की कंपकंपी छुड़ा दी है,
खुद को रोक नहीं पाए
दार्जिलिंग में मौसम की अजीबोगरीब करवट देखकर लोग हैरान भी हुए और खुशी से सराबोर भी. हालांकि सड़क पर बारिश के बीच धड़ाधड़ गिरते ओलों का मंजर सिहरन पैदा करने वाला था, बर्फ और ओलों की तड़तड़ाहट से सहमकर सड़कों पर मौजूद गाड़ियां जहां की तहां थम गईं. फिर भी बच्चे और बड़े मौसम के इस नायाब मिजाज का मजा लेने से खुद को रोक नहीं पाए और बाहर निकल पड़े.
10 साल बाद हुई बर्फबारी
दार्जिलिंग में इस बार 10 साल बाद बर्फ बरस रही है. इससे पहले यहां के लोगों ने फरवरी 2008 में आखिरी बार बर्फबारी देखी थी. इस बार पहला दौर करीब हफ्तेभर पहले आया था और दूसरा दौर शुक्रवार से शुरू हुआ. बारिश और बर्फबारी के दोहरे असर से दार्जिलिंग का तापमान शून्य से 4 डिग्री तक नीचे पहुंच गया है.