#HEALTH : वजन कम करना चाहते हैं तो भूलकर भी ना करें ये…
#HEALTH : आधुनिक जीवन में ज्यादातर लोग वजन कम करने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं. लेकिन कई कोशिशों के बाद भी वजन कम नहीं होता है. इसका एक अहम कारण अनहेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल हो सकता है. जैसे देर रात में डिनर करना, एक्सरसाइज न करना, अनहेल्दी चीजों का आधिक सेवन करना आदि. अपनी खानपान और रोजमर्रा की आदतों में थोड़े बदलाव कर के आप वजन कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं वजन करने के लिए आपको किन बातों पर ध्यान देना चाहिए और क्यों….
वजन कम करना चाहते हैं तो रखें ये ध्यान-
जंक फूड
आप अगर वजन कम करना चाहते हैं तो आपको फ्रेंच फ्राइज, बर्गर, पिज्जा समेत सभी ऐसी चीजों से दूरी बनानी पड़ेगी जिनमें कैलोरी की मात्रा अधिक होती है. इन चीजों के सेवन करने से आप चाहकर भी वजन कम नहीं कर सकेंगे. साथ ही ज्यादा ऑयली चीजों के सेवन से मेटाबॉलिज्म कमजोर होता है और फैट बर्न नहीं हो पाता है.
ड्रिंक्स
शरीर में डीहाइड्रेशन को दूर करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लिक्विड का सेवन करना चाहिए. लेकिन ज्यादा मीठी ड्रिंक्स पीने से बचें, क्योंकि मीठी ड्रिंक्स में ज्यादा शुगर मौजूद होने के कारण इन से शरीर में कैलोरी की मात्रा तेजी से बढ़ती है. इन ड्रिंक्स के बजाए आप पानी, नारियल पानी, वेजिटेबल जूस और नींबू पानी का सेवन करें. इससे सेहत को कई फायदे होते हैं और वजन भी कंट्रोल में रहता है.
एक्सरसाइज
खाने से थोड़ा ब्रेक लेना
जल्दी वजन कम करने के लिए कई लोग खाने से दूरी बना लेते हैं. लेकिन भूखा रहने से वजन कम नहीं होता है, बल्कि बढ़ता है. दरअसल, भूखे रहने से मेटाबॉलिज्म कमजोर होता है और ठीक तरीके से काम नहीं कर पाता है. इससे कैलोरी बर्न होने की प्रक्रिया में बाधा आती है. इसलिए वजन कम करना चाहते हैं तो भूखे रहने के बजाए हेल्दी चीजों का अधिक सेवन करें.
दवाइयां
अपने मोटापे से परेशान कई लोग कम समय में ज्यादा वजन कम करने के लिए दवाइयों का सहारा लेते हैं. इन दवाइयों से वजन तो कम हो जाता है, लेकिन सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है. हेल्दी रहना चाहते हैं तो हेल्दी तरीके से ही वजन कम करें.