कुंभ मेले में अगला स्नान 10 फरवरी के दिन है. इस दिन पूरे भारत में बसंत पंचमी मनाई जाएगी. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. मथुरा में मौजूद बांकेबिहारी के मंदिरों में गुलाल से होली खेलने का उत्सव शुरू हो जाता है. बसंत पंचमी के दिन बंगाल में बूंदी के लड्डू और मीठा भात चढ़ाया जाता है. बिहार में मालपुआ, खीर और बूंदिया (बूंदी) और पंजाब में मक्के की रोटी के साथ सरसों साग और मीठा चावल चढ़ाया जाता है.
मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था. इसी वजह से शिक्षा की देवी मानी जाने वाली मां सरस्वती की स्कूलों और शिक्षा संस्थानों में खास पूजा की जाती है, उनकी वंदना की जाती है. वहीं, ब्रज में बसंत पंचमी के दिन से रंगों-उमंगों का त्यौहार रंगोत्सव शुरू हो जाता है.
वहीं, साल 2019 में कुंभ होने के कारण बसंत पंचमी के दिन शाही स्नान का आयोजन होगा. इस स्नान में करोड़ों की संख्या में भक्त संगम में डुबकी लगाने आएंगे. आज का सवाल बसंत पंचमी के रंग से जुड़ा है कि इस दिन ऐसा कौन सा खास रंग है, जिसे पहनकर बसंत पंचमी मनाई जाती है.