दिल्ली में वोटर लिस्ट पर संग्राम, बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ…
देश की सियासत में ईवीएम पर संग्राम के बाद अब दिल्ली की राजनीति में मतदाता सूची पर महासंग्राम देखने को मिल रहा है. आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार वोटरों के नाम सूची से गायब होने का आरोप लगा रहे हैं और इसके वह भारतीय जनता पार्टी की साजिश का हिस्सा बता रहे हैं. इस मुद्दे पर वार-पलटवार के बीच अब बीजेपी ने एक नया सबूत जारी किया है.
एक व्यक्ति दूसरे शख्स को आगाह कर रहा है
बीजेपी के ट्विटर हैंडल (@BJP4India) पर एक रिकॉर्डिंग जारी की गई है. इसमें एक व्यक्ति दूसरे शख्स को आगाह कर रहा है कि दिल्ली में बीजेपी ने वोटरों के नाम कटवा दिए हैं. कॉल करने वाला शख्स बता रहा है कि आपका वोट भी काटा गया है, इस लिए आपको ये कॉल किया गया है.
इस क्लिप में वोट करने की जानकारी देने वाला शख्स यह भी बता रहा कि यह लिस्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निकलवाई है और मैं आम आदमी पार्टी से ही बात कर रहा हूं.
बीजेपी ने आरोप लगाया है
इस क्लिप को जारी करते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यह कॉल हमारे एक शुभचिंतक को किया गया है, और उन्होंने यह रिकॉर्ड की. बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस तरह के फोन कॉल दिल्ली के बाकी वोटरों के पास भी किए जा रहे हैं और उन्हें बरगलाया जा रहा है. बीजेपी ने चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल द्वारा उल्लंघन का संज्ञान लेने की मांग की.
संज्ञान लेने की अपील
आम आदमी पार्टी लंबे समय से इस मुद्दे को उठा रही है. ट्विटर और बयानबाजी के बीच अब बीजेपी ने सबूत के तौर पर कॉल रिकॉर्डिंग का एक ऑडियो क्लिप जारी किया है और चुनाव आयोग से इस मसले पर संज्ञान लेने की अपील की है.