Advertisements
आवश्यक सामग्री
-
- 1 अमरूद
-
- 3 टेबलस्पून शुगर सीरप
-
- 4 आंवला
-
- 1/2 इंच अदरक का टुकड़ा
-
- चुटकीभर लाल मिर्च
-
- 1/4 टीस्पून सेंधा नमक
-
- 1 टेबलस्पून नींबू का jरस
-
- 250 मिली सोडा
-
- मिक्सर जूसर
-
- 2 टेबलस्पून पानी
विधि
- सबसे पहले अमरूद को छील लें और बीज निकालकर छोटे टुकड़ों में काट लें.
- आंवले को धोकर काट लें. बीज निकाल लें.
- मिक्सर जार में अमरूद, आंवला, शुगर सीरप, अदरक और पानी डालकर महीन प्यूरी बना लें.
- इस प्यूरी या गाढ़े ज्यूस एक जग में डाल लें. इसके साथ लाल मिर्च, नींबू का रस, नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- सर्व करने से ठीक पहले इसमें सोडा डालें और मिला लें.
- शानदार अमरूद-आंवला जूस का मजा लें.
- यह जूस इम्यूनिटी पावर बढ़ाने में सहायक होता है.
Loading...