#Mahashivaratri : शिव को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय
#Mahashivaratri : 4 मार्च को शिव जी का महासंयोग बन गया है. इस बार सावन की महा शिवरात्रि सोमवार को पड़ी है. साथ ही शिव योग भी है. ये अद्भुत संयोग बन गया है. शिव जी की व्रत पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होगी. अश्वमेघ यज्ञ करने जैसा फल मिलेगा.
क्या-क्या उपाय करें…
- काला तिल और गंगा जल डालकर स्नान करें. महाशिवरात्रि के व्रत का पालन करें.
- शिव जी का दूध जल और चावल से अभिषेक करें. शिव चालीसा का पाठ करें.
- इस बार शिव जी को सफ़ेद फूल फल और मिठाई चढ़ेगी.
- बेलपत्र, धतूरा, चमेली तेल और पान चढ़ाएं.
- आपकी कोई भी अधूरी मनोकामना शिव जी जरूर पूरी करेंगे.
- चाहे पढ़ाई, नौकरी, व्यापार, शादी, सेहत, धन, मकान वाहन संबंधी कोई भी मनोकामना जरूर पूरी होगी.
शिव रात्रि पर राशि अनुसार शिव पूजा करें…
मेष- शिवलिंग पर जल, बेलपत्र पत्ते मिलाकर अभिषेक करें
मन्त्र जाप-ॐ गंगाधराये नमः
वृष- शिवलिंग पर जल में दूध चावल मिलाकर अभिषेक करें
मन्त्र जाप —ॐ सोमनाथाय नमः
मिथुन- शिवलिंग पर जल में मौसम्मी का रस मिलाकर अभिषेक करें
मन्त्र जाप —ॐ नागेश्वराय नमः
कर्क- शिवलिंग पर जल में बताशे मिलाकर अभिषेक करें
मन्त्र जाप —ॐ रामेश्वराय नमः
सिंह- शिवलिंग पर जल में अंगूर रस मिलाकर अभिषेक करें
मन्त्र जाप —ॐ नन्देश्वराये नमः
कन्या- शिवलिंग पर जल में धतूरा बेलपत्र मिलाकर अभिषेक करें
मन्त्र जाप —ॐ ओंकाराये नमः
तुला- शिवलिंग पर जल में दही और धतूरा मिलाकर अभिषेक करें
मन्त्र जाप —ॐ हर हर महादेवाय नमः
वृश्चिक- शिवलिंग पर जल में शहद मिलाकर अभिषेक करें
मन्त्र जाप —ॐ नमो भगवते रुद्राय
धनु- शिवलिंग पर जल में दूध और अनार का रस मिलाकर अभिषेक करें
मन्त्र जाप —ॐ पार्वतीपतिये नमः
मकर- शिवलिंग पर जल में काले तिल मिलाकर अभिषेक करें
मन्त्र जाप —ॐ ओंकाराये नमः
कुंभ- शिवलिंग पर जल में घी मिलाकर अभिषेक करें
मन्त्र जाप —ॐ नमः शिवाय
मीन- शिवलिंग पर जल में केले का रस और बेलपत्र मिलाकर अभिषेक करें
मन्त्र जाप- ॐ कैलाशपतिये नमः