#Haryana को नशे के खिलाफ जंग में सामाजिक संगठनों का…
ARTI PANDEY
Chandigarh
नशे की लत से बचाने
- नई पीढ़ी को नशे की लत से बचाने तथा नशा तस्करों के खिलाफ लंबे समय से काम कर रहे वैद्य अमीर सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने इस मुहिम में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का निर्णय लिया है।
- इस कड़ी में यह फाउंडेशन रोहतक में हरियाणा का आज तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम करने जा रहा है, जो युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगा।
- 18 मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि इसमें तमाम वे हस्तियां आएंगी, जो युवाओं के लिए किसी न किसी रूप में प्रेरणा का स्रोत हैं।
- बालीवुड, खेल जगत और लोक कला समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े तमाम बड़े चेहरे इस कार्यक्रम में एक मंच पर दिखाई देंगे। संस्था की ओर से विभिन्न अवार्ड के रूप में इन कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा, जो युवाओं को नशे से दूर रहने को प्रेरित करने वाले हैं।
नशे की लत से दूर रहने का संदेश
सबसे बड़ा म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट अवार्ड शो
फाउंडेशन के सचिव देवेंद्र चिड़ाना, डेविल्स ग्रुप के डायरेक्टर अरविंद और सिंगर एवं रैपर एमडी केडी और सिंगर एवं डायरेक्टर एसबी हरियाणवी ने आज यहां दावा किया कि यह हरियाणा का अभी तक का सबसे बड़ा म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट अवार्ड शो होगा। कार्यक्रम में करीब दस हजार लोग खासकर युवा शामिल होंगे। इसके अलावा टीवी चैनल, फेसबुक, यूट्यूब, रेडियो एफएम पर समारोह का सीधा प्रसारण होगा। विभिन्न प्रस्तुतियों के बाद कलाकारों को अलग-अलग श्रेणी में अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं, ताकि युवाओं खासकर लड़कियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।