Advertisements
#ManoharLal : हर वर्ग को खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के लिये ऑन लाईन…
ARTI PANDEY
Chandigarh
हरियाणा के मुख्यमंत्री #ManoharLal ने कहा कि पिछले चार वर्षों में समाज के हर वर्ग को खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के लिये ऑन लाईन व्यवस्था परिवर्तन कर श्रम साधक व श्रम जीवी एवं गरीब से गरीब व्यक्ति तक सरकार आपके द्वार पंहुचाने का कार्य सरकार ने किया है।
प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया
मुख्यमंत्री आज पंचकूला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के वस्त्राल से देशभर में आरंभ की गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के राज्य स्तरीय समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित असंगठित क्षेत्र के कामगारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर पंचकूला, फरीदाबाद, पानीपत, करनाल जिलों के इस योजना के तहत सबसे पहले पंजीकरण करने वाले दस कामगारों को पंजीकरण पत्र व 5100-5100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने पंजीकरण कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पंचकूला जिला के रायपुररानी व यमुनानगर जिला के बुडिय़ा में कार्यरत वीएलई को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
यूनिक आईडी तैयार की जा रही है
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की लगभग 300 योजनाएं गरीब व्यक्ति के लिये संचालित है और इनको हमने ऑन लाईन व एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के लिये अंत्योदय केंद्र व सरल केंद्र तथा ग्रामीण स्तर पर अटल सेवा केंद्र स्थापित किये है। इन स्थानों पर योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ इन योजनाओं से लाभांवित होने के लिये आवश्यक औपचारिकताओं व प्रक्रिया के बारे में भी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के अंतर्गत लाभपात्र द्वारा प्रीमियम के रुप में दी जाने वाले 55 से 200 रुपये प्रति माह प्रीमियम की राशि जून 2019 से हरियाणा सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दी जाने वाली प्रीमियम की राशि भी भविष्य में राज्य सरकार की ओर से देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में लाभपात्र के लिये व्यक्ति इकाई है जबकि हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लागू की है, जिसके तहत परिवार को इकाई मानकर प्रत्येक परिवार की यूनिक आईडी तैयार की जा रही है।
खोला जा रहा है एसआईपी अकाउंट
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस प्रकार की सभी योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिये राज्य सरकार की ओर से एसआईपी अकाउंट खोला जा रहा है, जो ट्रस्ट का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की तर्ज पर ही किसानों के लिये भी योजनायें आरंभ की गई है, जिसके तहत 5 एकड़ से कम की भूमि के मालिक किसानों को 500 रुपये प्रतिमास या 6000 वार्षिक की 2000-2000 की तीन किस्त में केंद्र सरकार द्वारा दी जायेगी। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश के लिये लागू की गई है और इस योजना के पांच दिन बाद ही इतनी राशि राज्य सरकार की ओर से किसानों को देने का निर्णय लिया है। इसके लिये सरकार द्वारा बजट में 1500 करोड़ रुपये की राशि के बजट का प्रावधान भी लिया गया है।
लोगों ने करवाया है पंजीकरण
मनोहर लाल ने कहा कि श्रमेव जयते सही मायने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चरित्रार्थ कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि आज से देश में आरंभ की गई इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगार चाहे वह ईंट भट्ठा पर काम करने वाला मजदूर हो या रेहड़ी ठेल्ला लगाने वाला, , रिक्शा चालक हो, भूमिहीन मजदूर हो, निर्माण क्षेत्र में लगा श्रमिक हो या ऐसे ही अन्य व्यवसायों में काम करने वाले मजदूर हो, 18 से 40 वर्ष आयु के देशभर के 10 करोड़ मजदूरों को 3000 रुपये की मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत भी हरियाणा में लगभग 15.50 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया है और इसके तहत हर वर्ष पांच लाख रुपये तक का उपचार सरकारी व सरकार के पेंनल पर रखे गये प्राईवेट अस्पतालों में किया जाता है।
ऐतिहासिक हैं आज का दिन
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक हैं। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के श्रमिकों को खुशहाल व समृद्ध बनाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि सरकारों का काम केवल भौतिक विकास तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि लोगों को समृद्ध बनाना भी एक पहलू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास के नाते सरकार सडक़, अस्पताल, रेलवे व अन्य ढ़ांचागत सुविधायें उपलब्ध करवाती है, जो दिखने वाला काम होता है परंतु समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को उपर उठाना दूसरा पहलू होता है, जिसकी शुरुआत हमने पिछले साढ़े चार वर्षों में की है और इसके परिणाम भी सकारात्मक सामने आये है।
मूल मंत्र के साथ कार्य कर रहे है
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार में विभाग का मंत्री होने के नाते उन्हें खुशी है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना श्रमिकों को समर्पित कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रहे है और क्षेत्रवाद, भाईभतिजावाद व भ्रष्टाचार को पिछले साढ़े चार वर्षों में खत्म किया है। उन्होंने कहा कि श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा लगभग 25 योजनाएं मजदूरों, कामगारों व उनके परिवारों के कल्याण के लिये चलाई जा रही है जबकि पिछली सरकारों में श्रम बोर्ड मात्र औपचारिकता मात्र बनकर रह गया था। उन्होंने कहा कि श्रमिक की बेटी की शादी पर दी जाने वाली 51 हजार रुपये की कन्यादान की राशि अब शादी से तीन दिन पहले विभाग के अधिकारी स्वयं श्रमिक के घर जाकर देकर आते है और पहले छह-छह महीने चक्कर काटने पड़ते थे।
Loading...