राफेल पर #Mayawati का वार- सत्यानाश, #ModiGovernment की ये कैसी…
राफेल विमान सौदे में कथित घोटाले को लेकर #ModiGovernment एक बार फिर बैकफुट पर है. कांग्रेस के साथ-साथ अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री #Mayawati ने ट्वीट कर लिखा कि राफेल के पेपर ही रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए, आखिर ये कैसी चौकीदारी हो रही है.
मोदी सरकार के द्वारा ये कैसी चौकीदारी है
उन्होंने लिखा कि केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि राफेल विमान खरीद के कागज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए. सत्यानाश, मोदी सरकार के द्वारा ये कैसी चौकीदारी है. उन्होंने लिखा कि क्या देशहित और देश की सुरक्षा वाकई सुरक्षित हाथों में है, इसपर विचार करना पड़ेगा.
गौरतलब है कि बीते दिनों ही मायावती ने ट्विटर पर एंट्री की है, जिसके बाद से ही वह लगातार हर मुद्दे पर ट्वीट करती हैं. मायावती के निशाने पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार रहती है.
अखबार पर कार्रवाई की जानी चाहिए
दरअसल, केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि राफेल से जुड़ा जो खुलासा एक अंग्रेजी अखबार ने किया है वह चोरी के कागजों से है. अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट को बताया कि रक्षा मंत्रालय से राफेल डील से जुड़े कुछ जरूरी कागज चोरी हुए थे, इसलिए अखबार पर कार्रवाई की जानी चाहिए.