#LokSabhaElections :10 लाख बूथ, 90 करोड़ वोटर, EVM संग GPS…इस बार ऐसे होंगे…
#LokSabhaElections : दिल्ली के विज्ञान भवन में CEC सुनील अरोड़ा ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और दूसरे चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र मौजूद रहे.
मशीनों पर सारे उम्मीदवारों की तस्वीर
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार 90 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. CEC के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 8.43 करोड़ मतदाता बढ़े हैं. देश भर में मतदान के लिए 10 लाख बूथ बनाए गए हैं. इस बार ईवीएम मशीनों पर सारे उम्मीदवारों की तस्वीर भी रहेगी. इस बार 1.5 करोड़ युवा पहली बार मतदान करेंगे. इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है.
आदर्श आचार संहिता लागू
चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. CEC ने कहा कि आचार संहिता तोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी. मतदान के लिए देश के सभी बूथों पर VVPAT का इस्तेमाल होगा.
चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी
पूरी चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी. आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है. चुनाव आयोग ने शिकायत के लिए एक एप लॉन्च किया है, इसमें शिकायत करने पर 100 घंटों के अंदर कार्रवाई होगी. चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम में 24 घंटे शिकायत की जा सकेगी.
सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की कड़ी नजर है.