#MumbaiBridge हादसे में 6 की मौत , 33 घायल
#MumbaiBridge : मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया है. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हैं. मुंबई पुलिस के पीआरओ ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है.
काफी संख्या में थे लोग
बता दें कि जिस समय हादसा हुआ फुटओवर ब्रिज पर काफी संख्या में लोग थे, क्योंकि यह समय लोगों के ऑफिस से लौटने का था. मुंबई पुलिस ने बताया कि, ‘टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग के पास सीएसटी के प्लेटफॉर्म संख्या एक को बीटी लेन से जोड़ने वाला फुटओवर ब्रिज गिरा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. फुटओवर ब्रिज हादसे की वजह से ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है. वहीं, यात्रियों को वैकल्पिक रूट से जाने को कहा गया है. हादसे की जगह पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए हैं. हादसा सीएसटी रेलवे स्टेशन के बाहर हुआ है. जानकारी के अनुसार करीब 23 लोगों को सेंट जॉर्ज और जीटी अस्पताल अस्पताल पहुंचाया गया है.
रिपोर्ट में सामने आई – BMC की गलती
- शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो इस पुल का ऑडिट कुछ ही समय पहले हुआ था, जब अंधेरी में एक ब्रिज का हिस्सा गिरा था. ये पुल 1981 में बना था और तभी से बीएमसी के इंजीनियरों के जिम्मे था.
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑडिट के बाद बीएमसी को कुछ सुधार करने को कहा गया था. लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया था. अगर सुधार नहीं हुआ था तो ब्रिज को रोक सकते थे. बताया ये भी जा रहा है कि पुल के गार्डर पर जंग लगा हुआ था इसी वजह से पुल नीचे गिरा.