#LokSabhaGeneralElections : आदर्श आचार संहिता लगी होने के मद्देनजर…
ARTI PANDEY
Chandigarh
#LokSabhaGeneralElections : हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने लोक सभा आम चुनाव-2019 के दौरान आदर्श आचार संहिता लगी होने के मद्देनजर सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों/प्रधान सचिवों व विभागाध्यक्षों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित प्रस्तावों को स्पष्ट करने की अनुमति प्राप्त करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग व राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में सीधा भेजने की बजाए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करवाएं।
चुनाव प्रकिया पूरी होने तक
- राजीव रंजन ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्य सचिव डी. एस. ढेसी इस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष हैं, जबकि प्रस्तावों से सम्बन्धित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव/आयुक्त एवं सचिव तथा निगरानी एवं समन्वय विभाग के प्रधान सचिव/सचिव इसके सदस्य हैं।
- उन्होंने बताया कि विभाग स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से अपनी मूल फाईल मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे कि विभाग का प्रस्ताव अतिमहत्वपूर्ण है और चुनाव प्रकिया पूरी होने तक इसकी प्रतीक्षा नहीं की जा सकती ।
- रंजन ने बताया कि शेखर विद्यार्थी को आदर्श आचार संहिता की पालना एवं उल्लंघन मामलों का नोडल अधिकारी लगाया गया है।