Advertisements
#WeatherForecast : मौसम विभाग ने जताई आशंका , दिल्ली-NCR में आज आ…
#WeatherForecast : दिल्ली-एनसीआर में आज आंधी तूफान आने की आशंका है. इसकी वजह जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
कई हिस्सों में लू चलने का पूर्वानुमान
- उन्होंने बताया कि दिन में शहर के कई हिस्सों में लू चलने का पूर्वानुमान है.
- बहरहाल, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन के औसत से पांच डिग्री अधिक है. न्यूनतम तामपान 18.7 डिग्री रहा.
- भारत के मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख बीपी यादव ने कहा कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान के ऊपर मंडरा रहे चक्रवाती तूफान के कारण धूल भरी आंधी और तूफान आने की आशंका है.
- आर्द्रता का स्तर 83 से 26 प्रतिशत के बीच रहा. अधिकारी ने कहा, ‘आसमान में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
- अलग-अलग जगहों पर गर्म हवाएं चल सकती है.’
Loading...