Arti Pandey
Delhi
UPSC Civil Services Result 2018: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। कनिष्क कटारिया ने यूपीएससी परीक्षा 2018 में टॉप किया है। सफल हुए उम्मीदवारों के लिए पर्सनल इंटरव्यू की परीक्षा 4 फरवरी 2019 से शुरू की गई थी। यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 कार्यालय में आयोजित की गई थी।
फाइनल मेरिट सितंबर-अक्टूबर, 2018 में आयोजित मुख्य परीक्षा और फरवरी-मार्च, 2019 में आयोजित इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर जारी की गई है। इस बार कुल 759 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
यहां करे जानकारी
15 पुरूष, 10 महिलाएं हैं। अगर कोई भी उम्मीदवार इन नतीजों से जुड़ीं और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहता है कि तो वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से यूपीएससी ऑफिस आ सकता है या फिर 23385271 /23381125 / 23098543 पर फोन कर जानकारी ले सकता है। यूपीएससी उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट के 15 दिनों के भीतर जारी कर दिए जाएंगे।
फाइनल मेरिट सितंबर-अक्टूबर, 2018 में आयोजित मुख्य परीक्षा और फरवरी-मार्च, 2019 में आयोजित इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर जारी की गई है। इस बार कुल 759 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं।
ये हैं टॉपरों की लिस्ट
1. कनिष्क कटारिया
2. अकशत जैन
3. जुनैद अहमद
4. श्रेयांश कुमत
5. श्रृष्टी जयंत देशमख
6. शुभंम गुप्ता
7. करनाती वरुण रेड्डी
8. वैशाली सिंह
9. गुंजन द्विवेदी
10. तनमय वशिष्ठ
11. पूज्य प्रियदर्शनी
12. नमरता जैन
13. वरनीत नेगी
14. अंकिता चौधरी
15. अतिराग चप्लौत
16. DHODMISE TRUPTI ANKUSH
17. राहुल शन्नप्पा सैनकानूर
18. रिशिता गुप्ता
19. हरप्रीत सिंह
20. चित्रा मिश्रा
यह परीक्षा देश में में नौकरशाही के सर्वोच्च पदों के लिए आयोजित की जाती है।