हरियाणावीं फिल्मों का आंरभ से लेकर वर्तमान तक का सफर
JAIHINDTIMES
चंडीगढ़, हरियाणा के गुरुग्राम में हरियाणा फिल्म नीति के लोकार्पण के अवसर पर हरियाणा से लेकर बालीवुड तक के अनेक मशहुर हस्तियां गवाह बनी। सभी कलाकारों एवं फिल्म से जुड़े लोगों ने हरियाणा सरकार द्वारा नीति जारी करने की सराहना की और कहा कि यह नीति हरियाणा की सभ्यता एवं संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान दिलवाने में अहम साबित होगी।
इस अवसर पर हरियाणा की विकास यात्रा, हरियाणावीं फिल्मों का आंरभ से लेकर वर्तमान तक का सफर और फिल्मों की शूटिंग के लिए आर्कषित लोकेशन की एक-एक डाक्यूमेंटरी दिखाई जिन्हें खूब सराहा गया।
हरियाणावीं भाषा हिन्दी की नजदीकी भाषा
- हरियाणा से जुड़े और बालीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक एवं कलाकार सतीश कौशिक ने कहा कि हरियाणा खेल व सेना के क्षेत्र में तो परचम पहले से ही फहरा रहा है, आज हरियाणा फिल्म नीति का लोकार्पण होने के बाद फिल्मी क्षेत्र में भी नई पहचाना बनाएगा।
- उन्होंने कहा कि आज का दिन उत्सव मनाने का दिन है, क्योंकि हरियाणा ने अभूतपूर्व फिल्म नीति जारी की। उन्होंने कहा कि हरियाणवीं बोली बेशक लठमार हो, परंतु इसके अंदर गहरा मिठास हैं।
- उन्होंने दंगल, सुल्तान, जैसी फिल्मों के सुपरहिट होने में हरियाणावीं भाषा के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हरियाणावीं भाषा हिन्दी की नजदीकी भाषा है।
- उन्होंने नीति जारी करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार जताया और कहा कि वह हरियाणा की मिट्टी में पैदा होकर मुंबई तक पहुंचा हैं ऐसे में अब वे चाहते हैं कि अपनी मिट्टी को कुछ दे पांऊ।
प्रदेश की संस्कृति के संरक्षण एवं उसके प्रसार
- मूलरूप से गुरुग्राम के रहने वाले युवा फिल्मी अभिनेता राजकुमार राव ने हरियाणा फिल्म नीति को एक अच्छी शुरूआत बताते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी हैं कि जहां मैंने फिल्मी दुनिया का सपना देखा था आज उसी धरती पर हरियाणा फिल्म नीति जारी हो रही है।
- उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की संस्कृति के संरक्षण एवं उसके प्रसार के लिए हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेंगें।
बालीवुड के फिल्म निर्देशक मुजफर अली ने कहा कि फिल्म इंसान को जोडने का काम करती हैं और आज फिल्में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक पुल का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज जो हरियाणा के मुख्यमंत्री ने फिल्म नीति जारी की है उससे उन्हें एहसास हो रहा हैं कि अभिनय कला के क्षेत्र हरियाणा का भविष्य उज्जवल है।
सबसे आगे है हरियाणावीं
- बालीबुड व हरियाणावीं फिल्मों के वरिष्ठ कलाकार रधुविन्द्र मलिक, राजू मान, हरिश कटारिया, शशि रंजन, राजीव भाटिया, मेघना मलिक, राजेन्द्र गुप्ता, हरविन्द्र मलिक, ओपी हरियाणवीं ने भी हरियाणा फिल्म नीति की तारिफ करते हुए वर्तमान सरकार के प्रयासों को अभिनय के क्षेत्र में अदभूत बताया।
जिंदा रहेगी पहचान और संस्कृति
हरियाणा की लडक़ी और साल 2017 की विश्व सुंदरी का खिताब प्राप्त करने वाली मानुषी छिल्लर ने कहा कि हरियाणा फिल्म नीति से हरियाणा के कलाकारों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने हरियाणावीं लहजे में कहा कि उनके पिता द्वारा उन्हें हमेशा ही कहा जाता था कि चाला पाड़ देणा-लठ गाड देणा, इन दो बातों को हमेशा याद रखना तभी अपनी हरियाणा की पहचान और संस्कृति जिंदा रहेगी। उन्होंने कहा कि विश्व सुंदरी का ताज पहनने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उनके सिर पर जो आर्शीवाद का हाथ रखा वह अद्धितीय एहसास देने वाला था। उन्होंने कहा कि उनको इस बात का गर्व है कि वे हरियाणा की बेटी हैं। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज हरियाणा सबसे आगे है।
हरियाणा से तालुक रखने वाले विदेशों व देश के अन्य स्थानों में रह रहे अनेक जाने-माने कलाकारों ने अपने वीडिया संदेश के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई फिल्म पोलिसी की सराहना की और कहा कि इससे हरियाणावीं फिल्मों को बढ़ावा मिलेगा।
Loading...