UP State Medical Faculty की ओर से सोमवार को स्टेट के 677 नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों की रेटिंग जारी गई है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) कानपुर को A रेटिंग में रखा गया है।
13 लाख के स्टांप घोटाले में नपेंगे तत्कालीन एसडीएम सदर
KDMA WORLD SCHOOL की मान्यता रद करने का डीएम ने क्यों दिया आदेश ?
सावन शिवरात्रि पर बन रहा है अद्भुत संयोग, इन राशियों…
IGRS में लापरवाही पर 10 विभागों को नोटिस
रेटिंग में कानपुर के 48 नर्सिंग व पैरामेडिकल की पढ़ाई कराने वाले 22 कॉलेजों को शामिल किया गया है। इस रेटिंग में सिटी के कई नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों को रेटिंग दी गई है। प्रिंसिपल सेक्रेट्री मेडिकल एजूकेशन आलोक कुमार ने सोमवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर यह जानकारी शेयर की है। यूपी के सभी 677 नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता रेटिंग जारी की गई। उन्होंने बताया है कि यह यूपी में पहली बार हुआ है। रेटिंग के रिजल्ट को इन्फोग्राफिक्स में दिया गया है। GSVM Medical College
यूपी में भीषण बारिश-बाढ़, 71 ट्रेनें कैंसिल, स्कूलों की छुट्टी
जानें क्या होती है डायबिटिक रेटिनोपैथी
“आप सब अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें……
NAG PANCHAMI 2023: कब है नाग पंचमी पर्व? जानिए…
इनको मिली यह रेटिंग
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) कानपुर को A रेटिंग में रखा गया है। इसके अलावा नारायण नर्सिंग कॉलेज भी A रेटिंग में आया है। B रेटिंग में रामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रीजेंसी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च, साईं कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, विमल नर्सिंग कॉलेज, रामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, स्कूल ऑफ नर्सिंग मरियमपुर हॉस्पिटल शामिल है। C रेटिंग में सेंट कैथरीन हॉस्पिटल, यश राज इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल कॉलेज, आस्था नर्सिंग कॉलेज, चौधरी हरमोहन सिंह पैरामेडिकल एंड नर्सिंग इंस्टीट्यूट, एसपीएम नर्सिंग कॉलेज शामिल है। वहीं, D रेटिंग में चांदनी चैरिटेबल हॉस्पिटल सोसाइटी स्कूल ऑफ नर्सिंग, आनंद स्कूल हॉस्पिटल सोसाइटी स्कूल ऑफ नर्सिंग, सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिंग को दिया गया है।
ऐसे देख सकते है रेटिंग
यदि आप अपने नर्सिंग या पैरामेडिकल कॉलेज की रेटिंग को देखना चाहते है तो यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी की वेबसाइट में विजिट करना होगा. यहां नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर यूपीएसएमएफ रेटिंग वाले कॉलम पर जाकर आप रेटिंग को देख सकते है. नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज की रेटिंग अलग अलग है. दोनों रेटिंग को आप जिला, रेटिंग या कोर्स के हिसाब से सेटिंग करके सर्च कर सकते हैं।