RAHUL PANDEY
DELHI
सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) पर बीते कुछ सालों से फेक न्यूज का अंबार लग गया है। जिसको जो मन में आता है वह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है। लोग उसे पढ कर आगे फारवर्ड कर देते हैं। उस पोस्ट की सच्चाई क्या है इसे जानने की किसी को कोई जरूरत महसूस नहीं होती है। एक पोस्ट खूब वायरल हुई जिसमें बॉलीवुड स्टार आमिर खान और दंगल फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने हुए हैं। किरण राव से तलाक के बाद सोशल मीडिया पर खबरें वायरल है कि आमिर खान फातिमा सना शेख से तीसरी शादी कर रहे हैं।
#UTTARPRADESH : शादियों में 200 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं, नए दिशानिर्देश जारी #BREAKING : उत्तर प्रदेश में शनिवार से नाइट कर्फ़्यू #KANPURNEWS : 4 लाख की सुपारी देेकर हुई थी अधिवक्ता की हत्या #PMMODI : ओमिक्रॉन वेरिएंट से लोगों को सचेत रहने की अपील की, जानें क्या कहा
दावा यह भी किया जा रहा है कि आमिर खान अपनी आने वाली मोस्टअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) की रिलीज के बाद अपनी शादी का ऐलान करेंगे लेकिन इस बीच कई फेसबुक पोस्ट में आमिर और फातिमा की शादी की तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं और दावा किया जा रहा है कि आमिर और फातिमा निकाह कर चुके हैं। वहीं किरण राव और आमिर खान के तलाक के बाद फातिमा खूब ट्रोल भी हुई थीं।
क्रिसमस व नए साल के जश्न पर #CMYOGI का आदेश यूएस, फिनलैंड, यूक्रेन, ईरान और छह अन्य देशों के फिल्म निर्माताओं को CIFFI 2021 में सम्मानित किया गया #HIGHCOURT : UP में टाले जाएं चुनाव, रैलियों-जनसभाओं पर लगे रोक #KANPUR : जान जोखिम में डालने वाले करोना योद्धाओं का सम्मान
वायरल फोटो की सच्चाई
इस वायरल POST की सच्चाई जानने के लिए JAIHINDTIMES की टीम ने जानकारी एकत्र करना शुरू की जिसमें यह पोस्ट फर्जी पाया गया। तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से ऐसी ही एक और तस्वीर देखने को मिली, जिसमें आमिर के साथ किरण राव हैं। आमिर खान और फातिमा की ये तस्वीर असली नहीं है। तस्वीर को गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि इसमें किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से एडिट किया गया है। किरण के चेहरे पर फातिमा का चेहरा लगाया गया है। किरण और आमिर की असली तस्वीर आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई के दौरान ली गई थी।
31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, लगेगा जुर्माना #KANPURNEWS : बाबुजी प्रणाम कहकर पैर छुए और अधिवक्ता को मारी गोली जानें, क्यों मनाया जाता है #CHRISTMAS, क्या है इसका इतिहास
#SAMAJWADI इत्र के कारोबारी के घर मिले 150 करोड़, गिनती के लिए 4 मशीनें कम पड़ीं
#KANPURNEWS : हाई विजिबिलिटी जैकेट पहनेगी पुलिस