RAHUL PANDEY
DELHI
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की छात्र विंंग सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने प्रेसवार्ता कर योगी सरकार द्वारा रोजगार के फर्जी आंकड़े जारी कर नौजवानों को गुमराह करने की बात कही । उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल पहले भाजपा ने प्रदेश के युवाओं का आह्वान किया कि सूबे में आप डबल इंजन की सरकार बनाइ तो हम हर साल 13 लाख नौकरियां देंगे और 90 दिनों में सारे रिक्त पदों पर भर्तियां करेंगे। युवाओं ने भरोसा करके योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाई लेकिन उन्होंने युवाओं को रोजगार देने की जगह साढ़े चार साल में बस गुमराह करने का काम किया।
#KANPURNEWS : पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर लगाई आग, फिर खुद को लगाई फाँसी एनआरएचएम से बड़ा है जल जीवन मिशन का महाघोटाला : संजय सिंह अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में AAP निकालेगी तिरंगा यात्रा #CMYOGI विपक्ष पर का निशाना- जब अब्बाजान ने वैक्सीन लगवा ली तो बोले हम भी लगवाएंगे #UTTARPRADESH : अलीगढ़ और मैनपुरी के नाम बदल सकती है #YOGISARKAR, जानिए नए नाम
वंशराज दुबे ने कहा कि एक दिन पहलेे सरकार की ओर से ट्वीट आता है। इसमें चार लाख तीन सौ तिरानबे भर्तियां करने का दावा किया गया है। योगी आदित्यनाथ सदन में भी इन्हीं आंकड़ों को पेश करके अपने सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। चुनाव नजदीक आता देखकर अब वह युवाओं को गुमराह करके उनका वोट लेने के लिए सदन में भी झूठ बोलने से नहीं कतरा रहे। आम आदमी पार्टी बार बार उनका झूठ उजागर करती रही है। जब भी हम उनके झूठ से पर्दा उठाते हैं उनकी ओर से एक नया झूठ पेश कर दिया जाता है।
कैसे शुरू हुआ रक्षाबंधन का पर्व, जानिए पौराणिक कथाएं #UTTARPRADESH : आईपीएस अधिकारियों का तबादला, गाजियाबाद से हटाए गए अमित पाठक #HEALTH : वायरल फीवर से परेशान हैं तो करेले से करें बुखार का इलाज, जानिए… भद्रा में न बांधे राखी, इस समय रहेगी भद्रा, तीन शुभ योगों में बंधेगा रक्षा सूत्र #KANPUR : रामा डेंटल कॉलेज में जबरन इंजेक्शन लगाते ही महिला की मौत
योगी आदित्यनाथ जी सदन में जिन 4,03,793 नौकरियां देने की बात कर रहे हैं, उनमें से पुलिस विभाग में 1,43,445 पदों पर भर्तियों की भी बात है। योगी आदित्यनाथ इसमें दारोगा भर्ती की बात कर रहे हैंए जबकि सच्चाई यह है कि 2017 से 2021 के बीच उनकी सरकार में दारोगा की एक भी भर्ती नहीं हुई। जिस भर्ती की बात कर रहे हैं वो पिछली सरकार की है। दुखद है कि योगी सरकार बनने पर करीब 2400 सफल अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण हुआ और एक साल तक उनसे विभिन्न स्थानों पर काम भी लिया गयाए लेकिन अब वो स्थायी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।
इसी तरह योगी सरकार बेसिक शिक्षा विभाग में दो बड़ी भर्तियों का दावा कर रही है। इसमें से एक है 68500 शिक्षक भर्ती। इसमें आज भी 25000 पद रिक्त हैं। अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती करने के लिए लगातार राजधानी में धरना.प्रदर्शन कर रहे हैंए लेकिन उन्हें नौकरी मांगने पर लाठियां और गालियां मिल रही हैं। उन पर सरकार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। दूसरी 69000 शिक्षक भर्ती हैए जिसमें आरक्षण का घोटाला हुआ। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने इस पर सवाल उठाया। योगी सरकार ने जान बूझकर युवाओं का उत्पीड़न करने के लिए आरक्षण में यह खेल किया।