कानपुर (Kanpur) के बिधनू में आरती शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस को एक अहम सुराग मिला है। एक राहगीर ने घटनास्थल पर एक युवक को महिला से बातचीत करते देखा था। दूसरा शख्स कुछ दूर पर हेलमेट पहने खड़ा था। कुछ देर बाद जब चश्मदीद लौटा तो देखा कि महिला सड़क किनारे पड़ी हुई थी, स्कूटी स्टार्ट पड़ी थी।
होम्योपैथिक दवाई से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा पूरी की जा सकती है जाने POST की सच्चाई यूपी बोर्ड परीक्षा का फर्जी शेड्यूल वायरल #HIGHCOURT : उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे #UTTARPRADESH : जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला ने खुद को मारी गोली #GORAKHPURNEWS : एंबुलेंस चालक ने एक किलोमीटर का किराया वसूला तीन हजार
पुलिस (Police) को शक है कि उसी युवक ने आरती के स्कूटी स्टार्ट करते ही पीठ पर गोली मारी होगी। अभी तक की तफ्तीश के मुताबिक हत्यारा महिला का करीबी ही था। वह आरती को अच्छे से जानता था। जिसने पहले उसको रोक कर बात की और फिर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस (Police) घरेलू विवाद में वारदात को अंजाम दिए जाने के अलावा रंजिश समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया है वो एरिया सुनसान रहता है। आशंका है कि हत्यारे को पता था कि आरती इस मार्ग से तय समय पर गुजरने वाली है। मौका पाकर उसने आरती की हत्या कर दी।
#SUPREMECOURT : प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली, हरियाणा व यूपी को दिया ये निर्देश
”ज्यादा बिल वसूलने वाले अस्पतालों पर महामारी एक्ट में दर्ज होगी एफआईआर”
UTTAR PRADESH: प्रेमी युगल को लड़की के पिता ने कुल्हाड़ी से काटा
सूत्रों के मुताबिक जिस राहगीर ने महिला के साथ युवक को देखा था उसने यह भी बताया है कि हत्यारे के साथ एक और शख्स भी था जो कुछ दूरी पर खड़ा था। दोनों हेलमेट लगाए हुए थे। हालांकि इन सभी तथ्यों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
पिस्टल से मारी गोलियां
आरती के शरीर में दो से तीन गोलियां मारी गईं हैं। सूत्रों के मुताबिक दो पीठ और एक सिर में गोली मारी गई। ये पता चला है कि गोलियां पिस्टल से दागी गईं। हालांकि बुधवार को जब पोस्टमार्टम होगा तब इसकी पुष्टि हो सकेगी।
शक करने से हालात बिगड़े
पुलिस (Police) को मिली जानकारी के मुताबिक आरती का पति शक्की है। पति पत्नी के बीच विवाद की सबसे बड़ी वजह यही थी। पति से अलग होने के बाद कई वर्षों तक आरती ग्वालियर में अपने मायके में रही। दो साल पहले कानपुर (kanpur) आकर नौबस्ता में रहना शुरू किया और वहां खुद का व्यापार खड़ा किया। आरती के दो बच्चे बेटी संस्कृति और एक बेटा है। दोनों बच्चे फिलहाल ननिहाल ग्वालियर में रह रहे थे।
#CHANDIGARH : 100 करोड़ की कोकीन बरामद इस दिन लगेगा साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव #AKSHAYATRITIYA : किस मुहूर्त में खरीदें सोना? जानें चौघड़िया मुहूर्त #SUPREMECOURT : प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली, हरियाणा व यूपी को दिया ये निर्देश ”ज्यादा बिल वसूलने वाले अस्पतालों पर महामारी एक्ट में दर्ज होगी एफआईआर”