Abir Gulaal Teaser Release: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान (Fawad Khan) की अदाकारी के दीवाने पाकिस्तान से लेकर भारत में भी मौजूद हैं। Abir Gulaal Teaser Release
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट, देखें लिस्ट
फैंस उन्हें हिंदी फिल्मों में देखने का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। अब दर्शकों का ये इंतजार खत्म होने वाला है। अभिनेता जल्दी ही सिल्वर स्क्रीन पर एक नई लव स्टोरी के साथ वापसी करने वाले हैं। इस बार अभिनेता वाणी कपूर के साथ रोमांस करने वाले हैं। इस फिल्म का नाम ‘अबीर गुलाल’ है।
अबीर गुलाल का टीजर हुआ रिलीज
फवाद खान इस फिल्म में वाणी कपूर के साथ रोमांस करने वाले हैं। टीजर में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने मूवी का ऐलान किया था, जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। फैंस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं साथ ही कमेंट बॉक्स में अपना प्यार बरसा रहे हैं। 1 मिनट 2 सेकंड के इस टीजर में आपको फवाद खान और वाणी कपूर को देखकर बारिश का मौसम याद आ जाएगा।
ओटीटी पर आज ही देखें, एक्शन, एडवेंचर और थ्रिलर ये साउथ फिल्में
वाणी कपूर के लिए गाना गा रहे एक्टर
फवाद खान टीजर में ड्राइव करते हुए पुराना गाना गुनगुना रहे हैं और वाणी उनका गाना एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं। टीजर में फवाद और वाणी एक-दूसरे की आंखों में देखते हैं। दोनों को देखकर लग रहा है कि पर्दे पर इस बार अभिनेता एक नई तरह की कहानी पेश करने वाले हैं। अब टीजर में इतना प्यार और रोमांस है तो हर किसी को ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार रहेगा। टीजर के साथ ही मेकर्स ने मूवी की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।
विदेश में हुई फिल्म की शूटिंग
बता दें, 2016 में भारत में पाक आर्टिस्ट पर लगे बैन के बाद फवाद की ये पहली फिल्म होगी जो भारत देखी जा सकेगी. फिल्म की अनाउंमेंट 2024 में की गई थी, इसकी शूटिंग मेजर्ली लंदन में की गई है. अबीर गुलाल को आरती एस बागड़ी ने डायरेक्ट किया है तो वहीं इसे Indian Stories और A Richer Lens Entertainment प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में फवाद और वाणी के साथ-साथ रिद्धी डोगरा, लिजा हेडन, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, परमीत सेठी और राहुल वोहरा भी होंगे.
फिलहाल तो टीजर ने ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ा दिया है, अब सभी को इसके ट्रेलर का इंतजार है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई 2025 को दुनियाभर में रिलीज की जाने वाली है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी।
41 साल पहले आई थी भारत की पहली 3D फिल्म
बिना मेकअप के फिल्में करती हैं ये Actress