#ACCIDENT : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे (Lucknow-Agra Expressway) पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बस सवार 6 लोगों की मौत (DEATH) हो गई और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद है.
यह खबर पढें
- नए साल पर भूलकर ना करें ये काम
- #UTTARPRADESH : 17 IAS और 10 PCS अधिकारियों के तबादले
- इन स्मार्टफोन्स में बंद होने वाला है #WHATSAPP सपोर्ट
- #UTTARPRADESH : प्राइमरी स्कूल के 22 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर
- ये रिवॉल्वर ब्रिटेन की ‘वेब्ले स्कॉट रिवॉल्वर’ को भी मात देगी
- #INDIANRAILWAYS : बदल गया स्पेशल ट्रेनों का समय, देखें लिस्ट
बताया जा रहा है कि यह बस अररिया बिहार (BIHAR) से दिल्ली (DELHI) जा रही थी. घने कोहरे के कारण ड्राइवर को दिखाई नहीं दिया और बस कंटेनर से टकरा गई. पुलिस के मुताबिक इस बस में 65 से 70 लोग सवार थे. बस ड्राइवर सलाउद्दीन की भी मौके पर ही मौत हो गई.
5 फीट अंदर घुसी बस
हादसा इतना भयंकर था कि बस कंटेनर के 5 फिट अंदर तक घुस गई और क्रेन की मदद से उसे बाहर निकाला गया. इस दौरान करीब दो घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात प्रभावित रहा.
इस हादसे को लेकर पुलिस (POLICE) का कहना है कि आगे की जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सुरक्षित यात्रियों को घर भेजने की तैयारी भी हो रही है.
यह खबर पढें
- #ALLAHABADHIGHCOURT के संजय यादव न्यायमूर्ति नियुक्त
- जानिए, जनवरी 2021 में किन राज्यों में है स्कूल खोलने की तैयारी
- जून 2021 में आएंगे ये VRAT & FESTIVAL, देखें लिस्ट
- #BIGBREAKING : सीबीएसई परीक्षा की तारीख की घोषणा