#ACCIDENT : गहरी खाई में गिरी कार, 2 की मौत
#ACCIDENT: मंडी जिला के जंजैहली-लेहगला के समीप एक दर्दनाक कार हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां एक कार गहरी खाई में अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर ही हो गई मौत
- जानकारी के मुताबिक हादसा के समय कार (HP 34C 1007) में सवार होकर 2 कारोबारी मंडी की तरफ आ रहे थे।
- हादसा कैसे हुआ इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
- मृतकों की पहचान मंडी के तल्याढ़ निवासी कोर्ट कर्मचारी महेश व कारोबारी रिंपी लाला के रूप में हुई है।
- सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को खाई से उठाकर सड़क तक लाया।
- एस पी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
Loading...