#Accident : गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 13 की मौत
#Accident : शिमला जिले के जुब्बल में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। एक ट्रैक्स गहरी खाई में जा गिरी, जिस कारण 13 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक ट्रैक्स गाड़ी नंबर HP02- 0695 जुब्बल के स्नेल कुडडु के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मौके पर ही हो गई मौत
- गाड़ी हाटकोटी कैंची से त्यूणी की ओर जा रही थी।
- हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 घायलों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। दरअसल मरने वालों में 7 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल है।
- एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासान व पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
- मृतकों के परिजनों को तुरंत फौरी राहत प्रदान की जा रही है।
Loading...