Action of Medical College Principal Prof. Sanjay Kala : कानपुर मेडिकल कॉलेज (Kanpur Medical College) के हैलट अस्पताल (Hallett Hospital) की ओपीडी के बगल में चल रही जनऔषधि केंद्र को शनिवार को सील कर दिया गया।
जिले में नजूल की 1465 संपत्तियां, सिविल लाइन्स में 90 प्रतिशत
Avnish Dixit Case : कलमबंद बयान की याचिका खारिज
काफी समय से इस केंद्र को लेकर शिकायत मिल रही थी। इस मेडिकल स्टोर में आने वाले मरीजों के साथ दवा के नाम पर लूट की जा रही थी। बिना बिल के दवाइयां थमाई जा रही थी। प्राचार्य प्रो. संजय काला (Prof. Sanjay Kala) ने बताया कि जनऔषधि केंद्र में दो बार प्रमुख अधीक्षक ने छापा मारकर चेतावनी दी थी। इसके बाद भी केंद्र का संचालक ने कोई सुधार नहीं किया और शिकायतें आती रही। इस वजह से जनऔषधि केंद्र पर सील की कार्रवाई की गई।
14 महीने में की थी 10 महिलाओं की हत्या
जेनेरिक दवाइयों की कर रहा था बिक्री
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला और एसआईसी डॉ. आरके सिंह के पास काफी लंबे समय से शिकायत आ रही थी कि जनऔषधि केंद्र (Janaushadhi Kendra) संचालक किसी को कोई बिल तक नहीं देता है। हर दवा में मन माने पैसा बताकर मरीजों से लेता था।
लाइलाज बीमारी एंब्लियोपिया का अब इलाज संभव-डॉ. शालिनी मोहन
हैलट में लापरवाही से तीन मरीजों की मौत, जांच कमेटी गठित
इसके अलावा अनाधिकृत रूप से जेनेरिक दवाइयों की भी बिक्री कर रहा था। शिकायत मिलने पर डॉ. आरके सिंह ने छापेमारी कर पकड़ा भी था, लेकिन हिदायत देकर छोड़ दिया था। इसके बावजूद भी मेडिकल स्टोर संचालक किसी को बिल नहीं दे रहा था।
अमेरिका का ग्रीन कार्ड, गुजरात से ले रही टीचर का सरकारी वेतन
8 साल की बच्ची से 70 साल के मौलाना का रेप
प्राचार्य की टीम ने की कार्रवाई
प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि ये सब शिकायत मिलने के बाद एक टीम का गठन किया था। इस टीम ने पिछले कई दिनों तक यहां पर रेकी की। यहां आने जाने वाले हर मरीज और उनके तीमारदारों पर नजर रखी गई। ये सभी शिकायत जब सही पाई गई तो शनिवार शाम को मेडिकल स्टोर पर पहुंच कर सील की कार्रवाई की गई।
टीम ने पुलिस के साथ मिलकर जनऔषधि केंद्र में छापा मारा था। साथ ही हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके सिंह ने पुलिस में जनऔषधि केंद्र के संचालक के खिलाफ तहरीर दी है।