RAHUL PANDEY
कानपुर (Kanpur) में मिलावाटखोरों पर लगाम लगाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। कई हजार केस आज भी एडीएम सिटी कोर्ट में लंबित पडे हैं। जिसको लेकर महकमें और शहर में चर्चा है। बताया जा रहा है कि एडीएम कोर्ट (ADM Court) में लंबित होने के कारण उनके न होने को लेकर है। वह काफी समय अन्य कार्य में होते हैं जिसके चलते यह मामले अब तक लंबित हैं। वहीं एडीएम सिटी का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है उनके पास जो मामले आते हैं उनपर त्वरित कार्रवाई की जाती है।
जानें, कब लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण? #TULSIVIVAH: करें इन मंत्रों और मंगलाष्टक का पाठ, मिलेगा… #UTTAR PRADESH : पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत तीन को आजीवन कारावास, जुर्माना
खानपान में मिलावट को लेकर लगातार खाद्य विभाग छापेमार कार्रवाई कर रहा है। विभाग के दुकानों से सैंपल लेकर उनको लैब में टंस्टिंग के लिख भेज रहा है। लैब मे टेंस्टिंग के फेल होने के बाद संबंधित पर कार्रवाई की जाती है। विभाग ने छापेमार कार्रवाई कर कई दुकानों से सैंपल तो लिए लेकिन अभी तक उन दुकानों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है जिनके मानक सही है नही।
अक्षय नवमी के दिन क्यों करते हैं आंवले के वृक्ष की पूजा? आंवला नवमी व्रत कथा TULSI VIVAH में करें इस पौराणिक कथा का पाठ
अभिहित अधिकारी विजय प्रताप सिंह के अनुसार ऐसे करीब एक हजार से अधिक मुकदमें हैं जो एडीएम सिटी कोर्ट में लंबित हैं और उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीे 50 के करीब मुकदमे स्पेशल कोर्ट में लंबित हैं।
#SONBHADRA: संस्कृत के प्रोफेसर की गला रेतकर हत्या जानिए, DEV DIWALI त्योहार की तिथि, मुहूर्त और… कब है #DEVOTTHANEKADASHI? जानें व्रत की तिथि