ANURAG DWIVEDI
बीते रोज बेकनगंज स्थित बाबा स्वीट्स (Baba Sweets) की दुकान शत्रु सम्पत्ति पर होने के चलते प्रशासन ने सील कर दी थी। इसके बाद फिर एक दफा कब्जा करते हुए उक्त परिसर में दुकान लगाकर बिरयानी बेचने लगे। शिकायत पर हरकत में आए प्रशासन ने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी पीएसी लेकर पहुंचे और फुटपाथ खाली कराया। सभी दुकानों को प्रशासन ने 23 मार्च को सील कर दिया था। Baba Biryani
सपा विधायक इरफान सोलंकी के वकील ने मांगी तारीख
प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में कई अफसर फेल
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
फुटपाथ पर कब्जा कर रहे थे
राम जानकी मंदिर का एक हिस्सा शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया है। पिछले माह जिला प्रशासन (District Administration) ने यह कार्रवाई करते हुए बाबा बिरियानी, चांद स्वीट, वारसी लस्सी समेत सभी छह दुकानों को सीज कर दिया था। अन्य पांच दुकानदार मुख्तार बाबा के किरायेदार थे। सीलिंग की कार्रवाई के बाद रमजान माह के चलते इन दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा कर समान बेचना शुरू कर दिया था। Baba Biryani
‘किसी का भाई, किसी की जान’में दिखा भाईजान का दमदार एक्शन
अजय देवगन और नानी को रवि तेजा की ‘रावणासुर’ ने चटाई धूल
अवैध अतिक्रमण दुकान चला रहे थे
मंगलवार को लखनऊ से सहायक शत्रु संपत्ति (Enemy Property) अभीरक्षक की टीम कानपुर (KANPUR) पहुंची है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन की टीम मंगलवार को सक्रिय हुई और शत्रु संपत्ति के नोडल अधिकारी रामानुज, अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय समेत अन्य अधिकारियों को लेकर फुटपाथ खाली कराने पहुंच गए। नोडल अधिकारी ने बताया की परिसर में कुछ छोटी दुकानें थीं, जो मुख्तार बाबा के किराएदार थे। यही लोग स्टाल लगाकर फुटपाथ पर सामान बेच रहे थे। इन सभी को हटवा दिया गया है। Baba Biryani
मॉडर्न बाजार ने आयोजित की फन-ए-थॉन
आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा