Advertisements
Jaihind times
Chandigarh
प्रशासन ने ‘नो प्रॉफिट-नो लॉस’ पर वीरवार से प्याज बेचने का फैसला किया है। बुधवार को यूटी प्रशासक बीपी सिंह बदनौर ने सेक्टर-9 स्थित सेक्रेटरिएट बिल्डिंग में प्रशासन के सभी आला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्याज के बढ़ते दामों को लेकर चर्चा की गई। प्रशासक बदनौर ने खाद्य और आपूर्ति विभाग को होलसेल में प्याज खरीदने और फिर उन्हें शहर के विभिन्न हिस्सों में स्टॉल लगाकर ‘नो प्रॉफिट-नो लॉस’ पर बेचने के निर्देश दिए।
प्रशासक बदनौर ने कहा कि प्याज के बढ़ते दामों से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने खाद्य और आपूर्ति विभाग के अफसरों को कहा है कि वह 5 कलस्टर बनाकर मौलीजागरां, धनास, मलोया, रामदरबार और मनीमाजरा के कम्यूनिटी सेंटर में स्टॉल लगाएं और लोगों को प्याज बेचे। यह तब तक जारी रहेगा जब तक प्याज की कीमतों में कमी नहीं आ जाती। साथ ही सभी एसडीएम, एसएचओ, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर, मंडी सुपरवाइजर और मार्केटिंग सुपरवाइजर को चंडीगढ़ में प्याज के भंडारों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही प्याज के शहर में आने और मार्केट में उसकी स्थिति का रिकॉर्ड मेंटेन करने को भी कहा गया है।
बैठक में प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा, प्रिंसिपल सेक्रेटरी टू वीपी सिंह बदनौर जेएम बालामुर्गन, होम सेक्त्रस्ेट्री अरुण गुप्ता, फाइनेंस सेक्त्रस्ेट्री अजॉय के सिन्हा, फूड और सप्लाई डिपार्टमेंट के सेक्त्रस्ेटरी विनोद पी कावले आदि उपस्थित रहे।
Loading...