NEERAJ SHARMA
जिला जज (District Judge) का स्थानांतरण न होने तक अधिवक्ताओं ने लगातार आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है। अधिवक्ताओं की आमसभा में क्रमवार आंदोलन चलाने के लिए रूपरेखा तय की गई। दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन बुलाने की घोषणा भी हुई।
कानपुर (KANPUR) में अधिवक्ताओं का आंदोलन 18वें दिन भी जारी रहा। बार व लॉयर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में न्यायालय भवन के मुख्य द्वार पर अधिवक्ताओं ने धरना दिया। इसके बाद बार एसोसिएशन हॉल में आमसभा हुई। इसमें तय हुआ कि 4 अप्रैल को संगीतमय रामधुन का आयोजन होगा, 5 अप्रैल को शताब्दी द्वार से फूलबाग गांधी प्रतिमा तक अधिवक्ता मौन जुलूस निकालेंगे, 6 अप्रैल को शताब्दी गेट पर विशाल धरने का आयोजन किया जाएगा, 7 अप्रैल को धरनास्थल पर ही रुद्राभिषेक होगा, 10 अप्रैल से हर दिन 51 अधिवक्ता धरनास्थल पर अनशन करेंगे, 12 व 13 अप्रैल को दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन होगा। इसमें प्रदेश भर से हजारों अधिवक्ता शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : जांच में बिछिया और पायल में चांदी कम मिली
KANPUR विकास भवन : जांच रिपोर्ट पर अधिकारी आमने सामने
आंदोलन के दौरान हर दिन अधिवक्ताओं के स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की जाएगी। आमसभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी व लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पं.रवींद्र शर्मा ने की जबकि संचालन महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव व शरद शुक्ला ने किया। यूपी बार कौंसिल सदस्य अंकज मिश्रा, अनूप शुक्ला, हेमंत तिवारी, अजय प्रताप सिंह, हरिकृष्ण शुक्ला आदि मौजूद रहे।
KANPUR FIRE : ‘नजराने’से बनी मार्केट कभी भी गिर सकती
हमराज और एआर टावर के बीमों तक में दरारें पड़ गई
शाम को फिर भडकी आग, मकान खाली कराए गए
AR टावर की तीसरी मंजिल की सीढ़ियों से एक डेड बॉडी मिली