DELHI
सुप्रीम कोर्ट (SUPREMECOURT) की तरफ से दिल्ली में लॉकडाउन (LOCKDOWN) लगाने की सलाह को लेकर केजरीवाल सरकार ने सोमवार को एफिडेविट दाखिल किया। इसमें दिल्ली सरकार ने कहा कि अगर प्रदूषण रोकने के लिए पूरे एनसीआर (NCR) में लॉकडाउन लगाया जाता है तो दिल्ली भी इसके लिए तैयार है।
KANGANA RANAUT: माफी मांगने और पद्मश्री वापस करने को तैयार हैं, लेकिन… #KANPUR : गड्ढा मुक्त शहर को लेकर डीएम विशाख जी की बडी कार्रवाई SUPREMECOURT : यूपी के अफसर अहंकारी और इसी काबिल
हवा की दिशा में बदलाव के कारण दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बावजूद वह गंभीर से बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। स्मॉग की परत रविवार को हल्की हो गई। सफर के मुताबिक ग्रैप के तहत दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग मानवीय गतिविधियों पर लगाई गई पाबंदियों से हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार होगा।
#UTTAR PRADESH : पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत तीन को आजीवन कारावास, जुर्माना कानपुर में मिलावटखोरों की मौज, एडीएम कोर्ट में एक हजार से अधिक मामले लंबित
एनसीआर के सभी शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले 24 घंटे के मुकाबले गंभीर श्रेणी से निकलकर बहुत खराब स्तर में पहुंच गया। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। गाजियाबाद का एक्यूआई सबसे अधिक 331 व सबसे कम गुरुग्राम का 287 दर्ज किया गया। वहीं, 330 एक्यूआई के साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही।
जानें, कब लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण?
#TULSIVIVAH: करें इन मंत्रों और मंगलाष्टक का पाठ, मिलेगा…
एजेंसियों का अनुमान है कि अगले दो दिनों में प्रदूषण स्तर में बड़ा बदलाव नहीं होगा। वायु गुणवत्ता बेहद खराब व गंभीर स्तर के बीच बनी रहेगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दो दिनों से गंभीर स्तर की गुणवत्ता में सांस ले रहे फरीदाबाद और गुरुग्राम के लोगों को बड़ी राहत मिली। सौ से भी ज्यादा अंकों के सुधार के साथ दोनों शहरों की हवा खराब स्तर पर पहुंच गई।
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सोमवार को हल्का सुधार आया है और यह ‘गंभीर’ श्रेणी से ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 318 दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के इलाकों फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में एक्यूआई क्रमश: 312, 329, 317 और 387 दर्ज किया गया.
कब कितनी खराब मानी जाती है हवा की गुणवत्ता
बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच रहने पर हवा को अच्छा माना जाता है, जबकि 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’ श्रीणी में माना जाता है. वहीं एक्यूआई जब 101 और 200 के बीच रहता है प्रदूषण को ‘मध्यम’, जबकि 201 और 300 के बीच इसे खराब माना जाता है. 301 और 400 के बीच हवा को ‘बेहद खराब’ माना जाता है, जबकि 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.